नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के गांधीनगर इलाके में स्थित "पुनीत क्रिएशन" नामक कपड़े की दुकान में रविवार रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस आग के हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
दमकल विभाग के अधिकारी नीतिन ने बताया कि उन्हें शाम 8:47 बजे आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग तीन मंजिला दुकान की ग्राउंड और पहले मंजिल पर लगी थी, जिससे आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो गया. अधिकारी ने कहा कि उन्हें तंग गलियों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक फायर टेंडर को एक बार ही इस्तेमाल किया जा सका, जिसके चलते गीता कॉलोनी और कनॉट प्लेस से अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाना पड़ा.
#WATCH | Delhi | A fire broke out in the shops near Gandhinagar police station of Shahdara district. 4-5 fire tenders are present at the spot. More details awaited pic.twitter.com/dmmytEthtZ
— ANI (@ANI) December 8, 2024
दुकान के मालिक नारायण दास ने बताया कि वह तकरीबन 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है. वह तुरंत वापस लौटे और दमकल को आग के बारे में सूचित किया. दमकल की टीम द्वारा आग पर जलती हुई स्थिति को काबू में लाने के बाद नारायण दास ने राहत की सांस ली, क्योंकि हादसे के वक्त दुकान में कोई मौजूद नहीं था.
आग पीछे की तरफ से लगी थी और इसने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर रखे सारा माल जलाकर राख कर दिया. नारायण दास ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- जब सो रहे थे दिल्ली वाले तब धू-धू कर जल उठी गीता कॉलोनी की झुग्गियां, मची चीख पुकार
यह भी पढ़ें- दिल्ली के जौहरीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक