आगरा: ताजनगरी आगरा में गुरुवार देर रात नेहरू नगर स्थित वूमेंस प्लाजा में भीषण आग लग गई. जिसका लाइव वीडियो सामने आया है. वूमेंस प्लाजा में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका भी जताई जा रही हैं. यह वूमेंस प्लाजा आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर स्थित है.
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे के अबूलाला दरगाह के सामने, नेहरू नगर में स्थित वूमेंस प्लाजा में भीषण आग लग गई. गुरुवार आधी रात को बिल्डिंग के पहले तल से धुआं निकल रहा था. थोड़ी देर बाद आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. आग की लपटें साफ दिखने लगी. जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आस-पास के रहने वाले लोगों ने स्थानीय पुलिस को फोन करके सूचित किया.
थोड़ी देर में थाना हरीपर्वत पुलिस भी पहुंच गई. कंट्रोल रूम को सूचना देकर मौके पर फायर ब्रिगेड बुलवाई गई. फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वूमेंस प्लाजा में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिसमे लाखों रुपए के ब्रांडेड वूमेंस गारमेंट्स जलने की आशंका है. मालिक के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
मामले में थाना हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को रात करीब 2 बजे वूमेंस प्लाजा में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल रेस्पांस दिया. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया. आग लगने के पीछे मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.