रायपुर : तिल्दा नेवरा में संचालित संजय केमिकल प्लांट में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम हरकत में आई. मौके पर पुलिस बल की टीम पहुंची. आस पास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. फैक्ट्री में आग के बाद कई ब्लास्ट हुए. आग की विशाल लपटों से फैक्ट्री घिर गई. आस पास के अन्य फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोगों को फैक्ट्रियों से निकाला गया. दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
तिल्दा एसडीएम और थाना प्रभारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने को लेकर गंभीर प्रयास शुरू किए गए. आग पर काबू पाने की शुरुआती पुष्टि रायपुर के एएसपी कीर्तन राठौर ने की है. उन्होंने कहा कि मौके पर अभी दमकल कर्मी मौजूद हैं. पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए.
तिल्दा थाना अंतर्गत के औद्यौगिक इलाके में संजय केमिकल में सुबह 9 बजे आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर मैक्सिमम काबू पा लिया गया है . संजय केमिकल प्लांट में पेंट बनाने का काम होता है. घटना में एक कर्मचारी घायल है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी आग को पूरी तरह से नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है- कीर्तन राठौर, एएसपी ग्रामीण, रायपुर
कैसे लगी आग ? : संभावना जताई जा रही है कि फैक्ट्री में पेंट बनाने वाले सेक्शन में पहले आग लगी.उसके बाद ब्लास्ट हुआ.वहीं ये भी बताया जा रहा है जिस जगह पर आग लगी है वहां पर थिनर से भरा एक टैंकर भी खड़ा था. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद इस आग के बारे में और खुलासा हो सकता है.