ETV Bharat / state

नकली बंदूक दिखाकर नकाबपोशों ने शराब दुकान से लूटे डेढ़ लाख, सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद

Masked Men looted lakhs कोरबा में तीन युवकों ने शराब दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया. यह दर्री थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है. Korba

Masked Men looted lakhs In Korba
सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 7:25 PM IST

सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद

कोरबा: जिले की पुलिस ने नशा और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी बीच बीती रात नकाबपोश तीन युवकों ने नकली बंदूक दिखाकर शराब दुकान में डेढ़ लाख रुपये की लूटपाट को अंजाम दिया है. लुटेरों की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्री पुलिस सहित, सायबर सेल की टीम लुटेरों की तलाश कर रही है.

इस तरह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया : कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोपालपुर शराब दुकान में बीती रात नकली बंदूक दिखाकर लगभग 1 लाख 39 हजार की लूट की वारदात की गई है. इसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है. सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर यह बात सामने आई कि बंदूक भी असली नहीं थी. शराब दुकान में तैनात चौकीदार और कर्मचारियों ने लुटेरों के हाथ में असली पिस्तौल होने के भय से बीच-बचाव का कोई प्रयास नहीं किया. जिसके कारण बदमाश रोज के बिक्री से आने वाली डेढ़ लाख रुपए की रकम के साथ कुछ दारू की बोतल भी उड़ा ले गए. बदमाशों ने शराब दुकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. काफी देर तक शराब दुकान के सुपरवाइजर और चौकीदार बाहर नहीं निकल सके. सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पहले शराब खरीदने का अनुरोध किया फिर धक्का देकर दुकान में घुसे : शराब दुकान में तैनात अजय केवट चौकीदारी का काम करते हैं. अजय के साथ शराब दुकान के कर्मचारी भी रात के लगभग 10 बजे दुकान बंद कर हिसाब किताब कर रहे थे.

चौकीदार अजय केवट ने बताया कि ''कुछ युवकों ने दुकान का दरवाजा खटखटाया. मैंने दुकान बंद होने की बात कही. इसके बाद भी वे दरवाजा खोजने की मिन्नत करते रहे. उनकी बात सुनकर भीतर मौजूद एक कर्मचारी ने दरवाजा खोला तो नकाबपोश तीनों युवक दुकान में घुस आए.'' एक युवक के हाथ में नक‌ली पिस्तौल था. जिसे उसने कर्मियों पर तान दिया. इस बीच अन्य युवक गिनती कर रहे रकम को समेट कर फरार हो गए. शराब दुकान कर्मियों की सूचना मिलने पर दर्री पुलिस हरकत में आ गई.

नाकाबंदी कर मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने तेज की जांच : शराब दुकान में लगे सीसीटीवी में लुटेरों का चेहरा ढंका हुआ नजर आ रहा है. इस आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जगह जगह नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश हो रही है. पुलिस की पूरी टीम अज्ञात लुटेरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है.

लूट के लिए नकली पिस्तौल का इस्तेमाल, तलाश जारी : दर्री थाना के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि ''गोपालपुर के शराब दुकान में रोज होने वाली बिक्री के लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई है. नकाबपोश तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जिनके हाथ में लाइटर वाली नकली पिस्तौल थी. जिसे दिखाकर उन्होंने कर्मचारियों को डराया और पैसे लूटे हैं.'' पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

रायपुर में होटल के कमरे में मिली बिहार की युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी
भिलाई अभिषेक मिश्रा मर्डर केस, किम्सी जैन के बाद दो और को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने किया दोषमुक्त
नारायणपुर के सरकारी स्कूल नहीं सुरक्षित, 3 टीचर्स पर छेड़छाड़ का केस

सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद

कोरबा: जिले की पुलिस ने नशा और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी बीच बीती रात नकाबपोश तीन युवकों ने नकली बंदूक दिखाकर शराब दुकान में डेढ़ लाख रुपये की लूटपाट को अंजाम दिया है. लुटेरों की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्री पुलिस सहित, सायबर सेल की टीम लुटेरों की तलाश कर रही है.

इस तरह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया : कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोपालपुर शराब दुकान में बीती रात नकली बंदूक दिखाकर लगभग 1 लाख 39 हजार की लूट की वारदात की गई है. इसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है. सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर यह बात सामने आई कि बंदूक भी असली नहीं थी. शराब दुकान में तैनात चौकीदार और कर्मचारियों ने लुटेरों के हाथ में असली पिस्तौल होने के भय से बीच-बचाव का कोई प्रयास नहीं किया. जिसके कारण बदमाश रोज के बिक्री से आने वाली डेढ़ लाख रुपए की रकम के साथ कुछ दारू की बोतल भी उड़ा ले गए. बदमाशों ने शराब दुकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. काफी देर तक शराब दुकान के सुपरवाइजर और चौकीदार बाहर नहीं निकल सके. सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पहले शराब खरीदने का अनुरोध किया फिर धक्का देकर दुकान में घुसे : शराब दुकान में तैनात अजय केवट चौकीदारी का काम करते हैं. अजय के साथ शराब दुकान के कर्मचारी भी रात के लगभग 10 बजे दुकान बंद कर हिसाब किताब कर रहे थे.

चौकीदार अजय केवट ने बताया कि ''कुछ युवकों ने दुकान का दरवाजा खटखटाया. मैंने दुकान बंद होने की बात कही. इसके बाद भी वे दरवाजा खोजने की मिन्नत करते रहे. उनकी बात सुनकर भीतर मौजूद एक कर्मचारी ने दरवाजा खोला तो नकाबपोश तीनों युवक दुकान में घुस आए.'' एक युवक के हाथ में नक‌ली पिस्तौल था. जिसे उसने कर्मियों पर तान दिया. इस बीच अन्य युवक गिनती कर रहे रकम को समेट कर फरार हो गए. शराब दुकान कर्मियों की सूचना मिलने पर दर्री पुलिस हरकत में आ गई.

नाकाबंदी कर मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने तेज की जांच : शराब दुकान में लगे सीसीटीवी में लुटेरों का चेहरा ढंका हुआ नजर आ रहा है. इस आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जगह जगह नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश हो रही है. पुलिस की पूरी टीम अज्ञात लुटेरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है.

लूट के लिए नकली पिस्तौल का इस्तेमाल, तलाश जारी : दर्री थाना के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि ''गोपालपुर के शराब दुकान में रोज होने वाली बिक्री के लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई है. नकाबपोश तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जिनके हाथ में लाइटर वाली नकली पिस्तौल थी. जिसे दिखाकर उन्होंने कर्मचारियों को डराया और पैसे लूटे हैं.'' पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

रायपुर में होटल के कमरे में मिली बिहार की युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी
भिलाई अभिषेक मिश्रा मर्डर केस, किम्सी जैन के बाद दो और को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने किया दोषमुक्त
नारायणपुर के सरकारी स्कूल नहीं सुरक्षित, 3 टीचर्स पर छेड़छाड़ का केस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.