ETV Bharat / state

'पुष्पा' वाला लाल चंदन बनाएगा मालामाल! मसौढ़ी के किसान ने शुरू की खेती, करोड़ों के भाव में बिकेगा पेड़ - Red Sandalwood Farming - RED SANDALWOOD FARMING

Sandalwood Farming In Patna: साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' में दिखाए गए लाल चंदन की लकड़ी की खेती अब पटना से सटे मसौढ़ी में भी देखने को मिलेगी. किसान अपने खेतों में लीगल तौर पर लाल चंदन की खेती कर रहे हैं. बताया जा रहा कि 17 साल बाद इसकी कीमत करोड़ों में होगी.

Sandalwood Plant In Patna
मसौढ़ी के किसान राहुल बनने वाला है करोड़पति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 2:31 PM IST

मसौढ़ी के किसान राहुल बनने वाला है करोड़पति (ETV Bharat)

मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी का एक किसान जल्द ही करोड़ों में कमाने वाले है. किसान ने अपने खेतों में लाल चंदन की खेती करना शुरू कर दिया है. मसौढ़ी के हंसाडीह गांव स्थित युवा किसान राहुल चंद्रा ने अपने खेत में 100 पौधे लाल चंदन के पेड़ लगाए हैं.

4 लाख में आता चंदन का पौधा: बताया जा रहा कि एक पौधों की कीमत 4 लाख रुपए है. उनके मुताबिक इससे उन्हें 17 साल बाद करोड़ों का फायदा होगा. युवा किसान न सिर्फ खेती से अपना भविष्य बना रहा है, बल्कि इलाके के दूसरे किसानों को भी इस तरह की खेती करने को जागरुक कर रहे है. वहीं, इस संबंध में राहुल चंद्रा ने कहा कि चंदन का एक पौधा, पेड़ बनने में 20 साल तक समय लेता है. एक एकड़ में 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. पौधे लगाने से लेकर इसकी 20 साल तक देखभाल का खर्च 4 लाख है. वहीं, उन्होंने बताया कि चंदन की छाल विभिन्न विशिष्ट गुणों से भरपूर होती है, जो औषधीय कामों में प्रयोग की जाती है.

Sandalwood Plant In Patna
मसौढ़ी के किसान राहुल बनने वाला है करोड़पति (ETV Bharat)

लकड़ी से फर्नीचर भी बनता: उन्होंने बताया कि चंदन के तेल का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन तैयार करने में किया जाता है. लाल चंदन की लकड़ी से फर्नीचर भी बनाया जाता हैं. पूजा में इसका विशेष महत्व है, चंदन की लकड़ी भारतीय बाजार में 10-15 हजार रुपए प्रति किलो बिकती है. लेकिन सरकार ने इसकी खरीद बिकी पर रोक लगा दी है लेकिन किसान इस खेती कर सकते हैं.

फिलहाल 100 पौधे लगाएंगे: बहरहाल साउथ की हिट फिल्म पुष्पा में जिस लाल चंदन के बारे में बताया गया है, उसी लाल चंदन की खेती एक जुनूनी किसान ने शुरू किया है. मसौढी के राहुल ने प्रयोग के तौर पर 100 लाल चंदन के पौधे लगाए हैं, हालांकि अबकी बार हुआ 500 पौधे लगाएंगे. चंदन को सबसे ज्यादा मुनाफे देने वाला पेड़ माना जाता है. किसान इस पेड़ की एक बार बागवानी कर कई साल तक अच्छा मुनाफा ले सकते है.

Sandalwood Plant In Patna
मसौढ़ी के किसान राहुल बनने वाला है करोड़पति (ETV Bharat)

"प्रयोग के तौर पर हमने अपने बगान में 100 लाल चंदन के पौधे को लगाया है. 17 साल बाद इसकी कीमत करोड़ों में होगी. 10 से 15 हजार प्रति किलो यह लकड़ी बाजार में बिकती हैं. हालांकि सरकार ने इसकी खरीद बिक्री पर से रोक लगा दिया है. सरकार ही इसका खरीद करती है, लेकिन किसान अपने खेतों में खेती कर सकते हैं. मैं अगली बार 500 से 1000 पेड़ लगाउंगा." - राहुल चंद्रा, युवा किस मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- चंदन की खेती कर एक एकड़ से कमा सकते हैं 30 करोड़ रुपये, जानें क्या है सही तरीका

मसौढ़ी के किसान राहुल बनने वाला है करोड़पति (ETV Bharat)

मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी का एक किसान जल्द ही करोड़ों में कमाने वाले है. किसान ने अपने खेतों में लाल चंदन की खेती करना शुरू कर दिया है. मसौढ़ी के हंसाडीह गांव स्थित युवा किसान राहुल चंद्रा ने अपने खेत में 100 पौधे लाल चंदन के पेड़ लगाए हैं.

4 लाख में आता चंदन का पौधा: बताया जा रहा कि एक पौधों की कीमत 4 लाख रुपए है. उनके मुताबिक इससे उन्हें 17 साल बाद करोड़ों का फायदा होगा. युवा किसान न सिर्फ खेती से अपना भविष्य बना रहा है, बल्कि इलाके के दूसरे किसानों को भी इस तरह की खेती करने को जागरुक कर रहे है. वहीं, इस संबंध में राहुल चंद्रा ने कहा कि चंदन का एक पौधा, पेड़ बनने में 20 साल तक समय लेता है. एक एकड़ में 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. पौधे लगाने से लेकर इसकी 20 साल तक देखभाल का खर्च 4 लाख है. वहीं, उन्होंने बताया कि चंदन की छाल विभिन्न विशिष्ट गुणों से भरपूर होती है, जो औषधीय कामों में प्रयोग की जाती है.

Sandalwood Plant In Patna
मसौढ़ी के किसान राहुल बनने वाला है करोड़पति (ETV Bharat)

लकड़ी से फर्नीचर भी बनता: उन्होंने बताया कि चंदन के तेल का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन तैयार करने में किया जाता है. लाल चंदन की लकड़ी से फर्नीचर भी बनाया जाता हैं. पूजा में इसका विशेष महत्व है, चंदन की लकड़ी भारतीय बाजार में 10-15 हजार रुपए प्रति किलो बिकती है. लेकिन सरकार ने इसकी खरीद बिकी पर रोक लगा दी है लेकिन किसान इस खेती कर सकते हैं.

फिलहाल 100 पौधे लगाएंगे: बहरहाल साउथ की हिट फिल्म पुष्पा में जिस लाल चंदन के बारे में बताया गया है, उसी लाल चंदन की खेती एक जुनूनी किसान ने शुरू किया है. मसौढी के राहुल ने प्रयोग के तौर पर 100 लाल चंदन के पौधे लगाए हैं, हालांकि अबकी बार हुआ 500 पौधे लगाएंगे. चंदन को सबसे ज्यादा मुनाफे देने वाला पेड़ माना जाता है. किसान इस पेड़ की एक बार बागवानी कर कई साल तक अच्छा मुनाफा ले सकते है.

Sandalwood Plant In Patna
मसौढ़ी के किसान राहुल बनने वाला है करोड़पति (ETV Bharat)

"प्रयोग के तौर पर हमने अपने बगान में 100 लाल चंदन के पौधे को लगाया है. 17 साल बाद इसकी कीमत करोड़ों में होगी. 10 से 15 हजार प्रति किलो यह लकड़ी बाजार में बिकती हैं. हालांकि सरकार ने इसकी खरीद बिक्री पर से रोक लगा दिया है. सरकार ही इसका खरीद करती है, लेकिन किसान अपने खेतों में खेती कर सकते हैं. मैं अगली बार 500 से 1000 पेड़ लगाउंगा." - राहुल चंद्रा, युवा किस मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- चंदन की खेती कर एक एकड़ से कमा सकते हैं 30 करोड़ रुपये, जानें क्या है सही तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.