जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. आसपास के लोगों का कहना है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घरेलू विवाद से परेशान थी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बहछा गांव में घरेलू विवाद से नाराज एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. मृत महिला की पहचान लखीसराय जिले के घुनसा निवासी मुन्ना मिस्त्री की 24 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के अन्य सदस्य पहुंचे और रूम का दरवाजा तोड़कर उसे बचाने की कोशिश की. उसे इलाज के लिए अलीगंज अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पति से हुआ था विवाद: बताया जा रहा कि शिवानी की शादी जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा निवासी छोटू कुमार के साथ डेढ़ साल पहले हुई थी. वहीं, मंगलवार देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे नाराज होकर शिवानी ने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा चंद्रदीप थाने की पुलिस को दे दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
"एक महिला द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." - राजेंद्र साह, चंद्रदीप थाना अध्यक्ष
2 महीने पहले भी हुई थी आत्महत्या: बता दें कि दो महीने पहले भी एक पति ने शिक्षिका पत्नी से फोन पर झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली थी. युवक ने खुद को कमरे में बंद कर इस तरह का खौफनाक कदम उठाया है. मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार मोहल्ले की थी.
इसे भी पढ़े- जमुई में युवक ने की आत्महत्या, शिक्षिका पत्नी से फोन पर झगड़ा होने के बाद उठाया खौफनाक कदम