जामताड़ाः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत और घर में शव मिलने से सनसनी है. ये मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहर का है. जहां घर में विवाहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. रविवार सुबह उसका शव कमरे में परिजनों ने देखा. जिसके बाद इसकी सूचना उसके मायके वालों के द्वारा पुलिस को दी गई.
मीना देवी की शादी मिहिजाम के अरविंद यादव के साथ हुई थी. शनिवार देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सुबह शव के दाह संस्कार करने के लेकर ससुराल वाले तैयारी कर रहे थे. लेकिन ऐन वक्त पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन लेकर कर रही है. घर में शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर लोगों का हुजूम भी घर पर पहुंच गई. ग्रामीणों के लिए ये मामला रहस्यमय में बना हुआ है.
मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि महिला के मायके वालों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सबसे पहले मौके से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला की मौत कैसे हुई, इसके पीछे क्या कारण है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है और पुलिस को फिलहाल कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.
फिलहाल थाना प्रभारी राजीव रंजन का कहना है कि इस मामले को लेकर छानबीन की जा रही है, शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जैसा मामला सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा के बिशनपुरा बीडीओ का शव बरामद, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका - BDO committed suicide
इसे भी पढ़ें- धनबाद में संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, ससुरालवालों पर एफआईआर, पति गिरफ्तार - Married woman dead body found