ETV Bharat / state

विवाहिता ने की आत्महत्या, मृतका के​ पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - case of dowry death in Anupgarh - CASE OF DOWRY DEATH IN ANUPGARH

अनूपगढ़ के रावला मंडी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता के​ पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

case of dowry death in Anupgarh
ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप (ETV Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 3:31 PM IST

अनूपगढ़. जिले की रावला मंडी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका के पिता के अनुसार उसकी बेटी की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को शादी के एक साल बाद ही दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था और अक्सर उसके साथ मारपीट भी होती थी. उसने यह भी आरोप लगाया कि 24 मई को उसकी बेटी का फोन आया कि ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. ऐसे में वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और समझाइश के बाद 25 मई को वापस अनूपगढ़ आ गया.

पढ़ें: विवाहिता की ​ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज - Dowry Death In Nawan

बीती रात उसे खबर मिली कि उसकी बेटी ने ने आत्महत्या कर ली है. मृतका के पिता मंशा राम ने रावला पुलिस थाने में मृतका की सास विमला देवी, ससुर रोहतास और पति हेमराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रावला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतका के पिता के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

अनूपगढ़. जिले की रावला मंडी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका के पिता के अनुसार उसकी बेटी की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को शादी के एक साल बाद ही दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था और अक्सर उसके साथ मारपीट भी होती थी. उसने यह भी आरोप लगाया कि 24 मई को उसकी बेटी का फोन आया कि ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. ऐसे में वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और समझाइश के बाद 25 मई को वापस अनूपगढ़ आ गया.

पढ़ें: विवाहिता की ​ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज - Dowry Death In Nawan

बीती रात उसे खबर मिली कि उसकी बेटी ने ने आत्महत्या कर ली है. मृतका के पिता मंशा राम ने रावला पुलिस थाने में मृतका की सास विमला देवी, ससुर रोहतास और पति हेमराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रावला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतका के पिता के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.