गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव में महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी साहेब हुसैन की 30 वर्षीय पत्नी मुस्कान खातून के रूप में की गई.
संतान नहीं होने से थी दुखी: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि थावे थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी मुस्कान की शादी, साल 2018 में गोपालगपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी साहेब हुसैन के साथ हुई थी. शादी के पांच साल बीत गए लेकिन संतान नहीं होने से वो अक्सर तनाव में रहती थी. घर पर सिर्फ उसका ससुर और पति रहते है, पति पिछले पांच माह पूर्व घर पर आया था और यहीं पर मटन का दुकान चलाता था. फिलहाल गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया है.
"शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हों रहा है. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का खुलासा हो पाएगा."- अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, गोपालपुर
घर पर महिला ने की आत्महत्या: पति ने बताया कि वह अपने दुकान पर था इसी बीच सूचना मिली की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. जब घर पहुंचा तो उसका शव कमरे में पड़ा था, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई ने बताया कि जानकारी पाकर जब पहुंचे तो उसकी "बहन शव थाना में रखा हुआ था. अब इसके बारे में हम लोगों को कुछ पता नहीं है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है."
"मेरी मटन की दुकान है, मैं वहीं था तब सूचना मिली की मेरी पत्नी आत्महत्या कर ली है. जब घर आया तो देखा उसका शव कमरे में पड़ा था. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है."-मृतका का पति
पढ़ें-Gopalganj Crime: लापता महिला का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस