ETV Bharat / state

जहानाबाद में विवाहिता ने दे दी जान, परिजनों को हत्या की आशंका, पति और सास-ससुर फरार

Suicide In Jehanabad: जहानाबाद में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल ससुराल वाले फरार हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जहानाबाद में विवाहिता ने दे दी जान, परिजनों को हत्या की आशंका, पति और सास-ससुर फरार
जहानाबाद में विवाहिता ने दे दी जान, परिजनों को हत्या की आशंका, पति और सास-ससुर फरार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 12:19 PM IST

जहानाबाद: पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना घोषी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी की है. हालांकि महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

महिला ने दे दी जान: बताया जाता है कि नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी बिरजू चौधरी ने अपनी बहन शमिला देवी की शादी घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कोलीनी निवासी परमेश्वर चौधरी के पुत्र राजू चौधरी से लगभग 2 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. शादी की बाद से पति-पत्नी और सास ससुर ठीक-ठाक से रह रहे थे.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: मृतक के भाई बिरजू चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि मेरे बहनोई ने मोबाइल के माध्यम से हमें कॉल किया और बताया कि तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली है. जब हम लोग अपनी बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मेरी बहन का शव एक कमरे में रखा हुआ है.

"मेरी बहन के सास ससुर और पति घर छोड़कर फरार हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि मेरी बहन का उन लोगों द्वारा हत्या किया गया है. मेरी बहन के गले पर निशान है. ससुराल वाले मेरी बहन को तंग तबाह किया करते थे, जिसके कारण मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है. उसकी मौत के पीछे ससुराल वालों का हाथ है."- बिरजू चौधरी, मृतक के भाई

जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घोसी के थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि महिला के गले पर निशान है, इससे प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में पता चल सकेगा. वहीं आसपास के लोग इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. मृतक के मायके वालों का आरोप कि इन लोगों द्वारा जानबूझकर मेरी बहन की हत्या की गई है. अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है."- ओमप्रकाश, थाना अध्यक्ष, घोसी

इसे भी पढ़ें

मुंगेर में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

'आज से तुम विधवा हो गई', खुदकुशी करने से पहले युवक ने पत्नी को किया फोन

जहानाबाद: पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना घोषी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी की है. हालांकि महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

महिला ने दे दी जान: बताया जाता है कि नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी बिरजू चौधरी ने अपनी बहन शमिला देवी की शादी घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कोलीनी निवासी परमेश्वर चौधरी के पुत्र राजू चौधरी से लगभग 2 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. शादी की बाद से पति-पत्नी और सास ससुर ठीक-ठाक से रह रहे थे.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: मृतक के भाई बिरजू चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि मेरे बहनोई ने मोबाइल के माध्यम से हमें कॉल किया और बताया कि तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली है. जब हम लोग अपनी बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मेरी बहन का शव एक कमरे में रखा हुआ है.

"मेरी बहन के सास ससुर और पति घर छोड़कर फरार हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि मेरी बहन का उन लोगों द्वारा हत्या किया गया है. मेरी बहन के गले पर निशान है. ससुराल वाले मेरी बहन को तंग तबाह किया करते थे, जिसके कारण मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है. उसकी मौत के पीछे ससुराल वालों का हाथ है."- बिरजू चौधरी, मृतक के भाई

जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घोसी के थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि महिला के गले पर निशान है, इससे प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में पता चल सकेगा. वहीं आसपास के लोग इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. मृतक के मायके वालों का आरोप कि इन लोगों द्वारा जानबूझकर मेरी बहन की हत्या की गई है. अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है."- ओमप्रकाश, थाना अध्यक्ष, घोसी

इसे भी पढ़ें

मुंगेर में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

'आज से तुम विधवा हो गई', खुदकुशी करने से पहले युवक ने पत्नी को किया फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.