ETV Bharat / state

बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही - Suicide In Begusarai

Suicide In Begusarai: बेगूसराय में एक विवाहिता के शव को संदेहास्पद अवस्था में बरामद किया गया है. परिजनों का कहना है कि पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. जबकि पति की तरफ से आत्महत्या की बात कही जा रही है. बताया जा रहा कि पांच महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. पति ने अपनी पत्नी पर पैसों की चोरी का आरोप लगाया था.

Murder In Begusarai
बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 9:29 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के बखरी थाना क्षेत्र के नोनिया टोला में संदेहास्पद अवस्था में एक नव विवाहिता के शव को बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पति ने आत्महत्या की बात कही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

पांच महीने पहले हुई थी शादी: मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सलौना नोनिया टोल के रहने वाली गोलू रजक की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. ज्योति कुमारी खगड़िया जिले के गौंगौर थाना क्षेत्र के जलकौरा के समीप खरगीतैरासी के रहने वाले सुबोध रजक की पुत्री थी, जिसकी पांच महीने पहले गोलू रजक से शादी हुई थी.

पत्नी पर लगा था चोरी का आरोप: बताया जा रहा कि ज्योति पर पति द्वारा 50 हजार रुपये और तीन भर जेवर की चोरी का आरोप लगाया गया था, जिससे आक्रोशित होकर पत्नी मायके चली गई थी. बाद में घर वालों ने उसके समझा-बुझाकर ससुराल भेजा. ससुराल पहुंचाने के लिए ज्याती की मां भी उसके साथ आई थी. जब वह बेटी को छोड़ वापस घर के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी मिली.

आत्महत्या के कोई भी निशान मौजूद नहीं: इस मामले में पिता सुबोध रजक ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को यह सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर कोई भी निशान मौजूद नहीं थे. बेटी का शव चौकी पर पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि पति-पत्नि में कुछ विवाद चला था. लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को शांत रहने को कहा था. अब तो जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

गम में आकर लिया फैसला: वहीं, इस मामले में पति गोलू रजक ने बताया कि उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई विवाद नहीं था. घटना के वक्त वो घर में मौजूद नहीं थे. उनकी मां, सास को छोड़ने के लिए स्टेशन गई थी. इसी बीच उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पति ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के किसी व्यक्ति ने उसकी पत्नी पर पैसा लेकर भाग जाने का आरोप लगाया था. हो सकता है इस गम में आकर उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गई होगी.

"पांच दिन पहले गोलू रजक अपने ससुराल गया हुआ था, जहां ज्योती पर पति द्वारा 50 हजार रुपया और तीन भर सोने की चोरी का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उसकी बहन ससुराल नहीं आना चाह रही थी. इसी क्रम में उनकी मौसी ज्योति को छोड़ने ससुराल आई थी और जब मामला सुलझा कर घर आ रही थी. तभी पांच मिनट के अंदर यह घटना घटी. जबकि घर पहुंचे तो देखा कि तीनो दरवाजा लॉक था." - गुलशन कुमार, मृतका का भाई

इसे भी पढ़े- नव विवाहिता की हत्या कर शव को जला रहे थे ससुराल पक्ष, मौक पर पहुंच गए परिजन, पति समेत 5 पर FIR - Murder In Rohtas

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के बखरी थाना क्षेत्र के नोनिया टोला में संदेहास्पद अवस्था में एक नव विवाहिता के शव को बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पति ने आत्महत्या की बात कही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

पांच महीने पहले हुई थी शादी: मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सलौना नोनिया टोल के रहने वाली गोलू रजक की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. ज्योति कुमारी खगड़िया जिले के गौंगौर थाना क्षेत्र के जलकौरा के समीप खरगीतैरासी के रहने वाले सुबोध रजक की पुत्री थी, जिसकी पांच महीने पहले गोलू रजक से शादी हुई थी.

पत्नी पर लगा था चोरी का आरोप: बताया जा रहा कि ज्योति पर पति द्वारा 50 हजार रुपये और तीन भर जेवर की चोरी का आरोप लगाया गया था, जिससे आक्रोशित होकर पत्नी मायके चली गई थी. बाद में घर वालों ने उसके समझा-बुझाकर ससुराल भेजा. ससुराल पहुंचाने के लिए ज्याती की मां भी उसके साथ आई थी. जब वह बेटी को छोड़ वापस घर के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी मिली.

आत्महत्या के कोई भी निशान मौजूद नहीं: इस मामले में पिता सुबोध रजक ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को यह सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर कोई भी निशान मौजूद नहीं थे. बेटी का शव चौकी पर पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि पति-पत्नि में कुछ विवाद चला था. लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को शांत रहने को कहा था. अब तो जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

गम में आकर लिया फैसला: वहीं, इस मामले में पति गोलू रजक ने बताया कि उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई विवाद नहीं था. घटना के वक्त वो घर में मौजूद नहीं थे. उनकी मां, सास को छोड़ने के लिए स्टेशन गई थी. इसी बीच उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पति ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के किसी व्यक्ति ने उसकी पत्नी पर पैसा लेकर भाग जाने का आरोप लगाया था. हो सकता है इस गम में आकर उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गई होगी.

"पांच दिन पहले गोलू रजक अपने ससुराल गया हुआ था, जहां ज्योती पर पति द्वारा 50 हजार रुपया और तीन भर सोने की चोरी का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उसकी बहन ससुराल नहीं आना चाह रही थी. इसी क्रम में उनकी मौसी ज्योति को छोड़ने ससुराल आई थी और जब मामला सुलझा कर घर आ रही थी. तभी पांच मिनट के अंदर यह घटना घटी. जबकि घर पहुंचे तो देखा कि तीनो दरवाजा लॉक था." - गुलशन कुमार, मृतका का भाई

इसे भी पढ़े- नव विवाहिता की हत्या कर शव को जला रहे थे ससुराल पक्ष, मौक पर पहुंच गए परिजन, पति समेत 5 पर FIR - Murder In Rohtas

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.