लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एक कार शोरूम में काम करने वाली डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की दोस्ती साथ में काम करने वाले जनरल मैनेजर से हुई. जल्द ही दोस्ती से मामला आगे बढ़ गया और जनरल मैनेजर ने मंदिर में ले जाकर मांग में सिंदूर भर कर शादी करने की रस्म पूरी करने का झांसा दिया और युवती को अपने साथ रखकर उसका शोषण कर रहा था. तीन महीने तक दोनों साथ रहे, इस बीच युवती गर्भवती हो गई. जिसके बाद उसने शादी को रजिस्टर कराने की बात कही तो उसे घर से भगा दिया गया. जिसके बाद पीड़ित मायके में रहते हुए बेटे को जन्म दिया और उसका अकेले ही लालन पालन करने लगी. बच्चा जब स्कूल जाने लगा तो आरोपी ने उसे छीनने का प्रयास किया. जिसपर पीड़िता थाने पहुंची लेकिन वहां उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया फिर कोर्ट के आदेश पर अब सआदतगंज कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, सआदतगंज इलाके की रहने वाली युवती एक कार शोरूम में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर का काम करती थी. कार शोरुम पर अमित द्विवेदी जनरल मैनेजर था. जिसने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. विरोध करने पर दिखावे के लिए बीकेटी के चंद्रिकादेवी मंदिर ले जाकर 04 अप्रैल 2020 को अमित ने युवती की मांग भर दी. फिर उसको जौनपुर लेकर गया. वहां दोनों एक महीने तक साथ रहे. युवती के मुताबिक अमित ने उसका एटीएम कार्ड छीन लिया था. जिसका इस्तेमाल कर खाते में जमा करीब तीन लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने शादी रजिस्टर कराने के लिए कहा तो मारपीट कर आरोपी ने उसे घर से निकाल दिया.
पीड़ित युवती के मुताबिक वह गर्भवती थी, जिसके बाद पीड़िता मायके में रहने लगी. वहां बेटे का जन्म हुआ. इस बीच अमित के विवाहित होने की जानकारी हुई. युवती अकेले ही बेटे की देखभाल कर रही थी. लेकिन तभी 21 अगस्त 2024 को स्कूल से बेटे को वापस लाते समय अमित और उसके परिवार वाले आ गए. जिन्होंने बच्चे को छीनने का प्रयास किया. विफल होने पर बेटे का अपहरण कराने की धमकी देते हुए भाग गए. युवती ने सआदतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी. इस पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, जिसके बाद न्यायालय में अर्जी दायर की. कोर्ट के आदेश पर अमित द्विवेदी के खिलाफ सआदतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
इस पूरे मामले में एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया की, मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा; फर्जी रेप केस में युवक को भेजा जेल, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह सस्पेंड