ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा में लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने वाला विधेयक पेश, बिना चर्चा हुआ पारित - Girl MARRIAGE AGE Himachal - GIRL MARRIAGE AGE HIMACHAL

Marriage age of girls in Himachal: हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाला विधेयक मानसून सेशन के पहले दिन पेश किया गया जो बिना किसी चर्चा के पास हो गया. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र हुई 21 साल
हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र हुई 21 साल (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 5:52 PM IST

शिमला: मंगलवार को हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया. सुखविंदर सरकार की ओर से पहले ही दिन प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाला विधेयक सदन में पेश कर दिया गया. जो बिना किसी चर्चा के पास हो गया है.

अब 21 साल होगी लड़कियों की शादी की उम्र

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने बाल-विवाह प्रतिषेध (हिमाचल प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया. जिसे बिना किसी चर्चा के पास कर दिया गया. इस विधेयक के मुताबिक अब हिमाचल में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल होगी जो कि पहले 18 वर्ष थी. अब इस बिल को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में लड़की की शादी की उम्र 18 वर्ष है. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि इस फैसले से लड़कियों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा. कम उम्र में शादी और फिर मां बनने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. वहीं कम उम्र में शादी का दबाव लड़कियों की शिक्षा और करियर में आगे बढ़ने की राह में रोड़ा साबित होता है.

सरकार ने गठित की थी कमेटी

दरअसल हिमाचल प्रदेश में सुक्खू कैबिनेट ने इस साल की शुरूआत में इसे मंजूरी दी थी. हिमाचल में सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल की जाएगी. हिमाचल सरकार ने पिछले साल इस मामले पर एक कमेटी गठित की थी. स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी की अगुवाई में बनी इस कमेटी में ग्रामीण विकास, विधि विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग के अधिकारी भी सदस्य थे. साथ ही एक डेली न्यूजपेपर की ब्यूरोचीफ को भी कमेटी में लिया गया था.

21 साल में होगी लड़का और लड़की की शादी

अब तक लड़की की शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है जबकि लड़कों के लिए ये उम्र 21 साल है. हिमाचल सरकार के विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा. जिसके बाद हिमाचल में लड़का और लड़की की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का सदन में हंगामा, नियम 67 पर चर्चा न देने से विपक्ष ने किया वॉकआउट

ये भी पढ़ें: कंगना के बयान पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा, मंत्री जगत नेगी बोले, माहौल बिगाड़ने के लिए सांसद पर हो एफआईआर, स्पीकर ने दी रूलिंग

शिमला: मंगलवार को हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया. सुखविंदर सरकार की ओर से पहले ही दिन प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाला विधेयक सदन में पेश कर दिया गया. जो बिना किसी चर्चा के पास हो गया है.

अब 21 साल होगी लड़कियों की शादी की उम्र

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने बाल-विवाह प्रतिषेध (हिमाचल प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया. जिसे बिना किसी चर्चा के पास कर दिया गया. इस विधेयक के मुताबिक अब हिमाचल में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल होगी जो कि पहले 18 वर्ष थी. अब इस बिल को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में लड़की की शादी की उम्र 18 वर्ष है. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि इस फैसले से लड़कियों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा. कम उम्र में शादी और फिर मां बनने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. वहीं कम उम्र में शादी का दबाव लड़कियों की शिक्षा और करियर में आगे बढ़ने की राह में रोड़ा साबित होता है.

सरकार ने गठित की थी कमेटी

दरअसल हिमाचल प्रदेश में सुक्खू कैबिनेट ने इस साल की शुरूआत में इसे मंजूरी दी थी. हिमाचल में सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल की जाएगी. हिमाचल सरकार ने पिछले साल इस मामले पर एक कमेटी गठित की थी. स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी की अगुवाई में बनी इस कमेटी में ग्रामीण विकास, विधि विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग के अधिकारी भी सदस्य थे. साथ ही एक डेली न्यूजपेपर की ब्यूरोचीफ को भी कमेटी में लिया गया था.

21 साल में होगी लड़का और लड़की की शादी

अब तक लड़की की शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है जबकि लड़कों के लिए ये उम्र 21 साल है. हिमाचल सरकार के विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा. जिसके बाद हिमाचल में लड़का और लड़की की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का सदन में हंगामा, नियम 67 पर चर्चा न देने से विपक्ष ने किया वॉकआउट

ये भी पढ़ें: कंगना के बयान पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा, मंत्री जगत नेगी बोले, माहौल बिगाड़ने के लिए सांसद पर हो एफआईआर, स्पीकर ने दी रूलिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.