ETV Bharat / state

रंगदारी प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, कुचामनसिटी के बाजार रहे बंद - KUCHAMANCITY REMAINED CLOSED

व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कुचमानसिटी के बाजार बंद रहे.

Kuchamancity Remained Closed
कुचामनसिटी के बाजार में प्रदर्शन करते लोग (ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 4:46 PM IST

कुचामनसिटी: शहर में 5 व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को शहर के बाजार बंद रहे. नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया कि लोग विनायक कॉम्प्लेक्स के सामने सीकर स्टैंड पर एकत्रित हुए. यहां से एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कुचामन में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान 'पुलिस प्रशासन जिंदाबाद' और 'आरोपियों की अवैध संपत्ति तोड़ो' के नारे लगाए और प्रदर्शन किया.

कुचामनसिटी के बाजार रहे बंद (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: कुचामनसिटी में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारियों से मांगी थी रंगदारी, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

ज्ञापन में कहा गया कि कुचामन शहर में 28 से 30 नवम्बर के बीच बदमाशों ने पांच व्यापारियों को धमका कर करोड़ों की रंगदारी मांगी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शहर के व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की कि इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और इन आरोपियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाए. आरोपियों के अवैध निर्माण कार्यों को तत्काल हटाया जाए.

आरोपियों का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से: कुचामन के खान मोहल्ला निवासी शफीक खान, सरफराज खान, शोयब खान और रहीम पठान नामक आरोपी रंगदारी मांगने में लिप्त पाए गए. इन आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और वॉयस मैसेज के माध्यम से कुचामन के पांच व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की थी. पुलिस को शक है कि इनके संबंध लॉरेंस गैंग से हो सकते हैं.

कुचामनसिटी: शहर में 5 व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को शहर के बाजार बंद रहे. नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया कि लोग विनायक कॉम्प्लेक्स के सामने सीकर स्टैंड पर एकत्रित हुए. यहां से एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कुचामन में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान 'पुलिस प्रशासन जिंदाबाद' और 'आरोपियों की अवैध संपत्ति तोड़ो' के नारे लगाए और प्रदर्शन किया.

कुचामनसिटी के बाजार रहे बंद (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: कुचामनसिटी में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारियों से मांगी थी रंगदारी, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

ज्ञापन में कहा गया कि कुचामन शहर में 28 से 30 नवम्बर के बीच बदमाशों ने पांच व्यापारियों को धमका कर करोड़ों की रंगदारी मांगी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शहर के व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की कि इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और इन आरोपियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाए. आरोपियों के अवैध निर्माण कार्यों को तत्काल हटाया जाए.

आरोपियों का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से: कुचामन के खान मोहल्ला निवासी शफीक खान, सरफराज खान, शोयब खान और रहीम पठान नामक आरोपी रंगदारी मांगने में लिप्त पाए गए. इन आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और वॉयस मैसेज के माध्यम से कुचामन के पांच व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की थी. पुलिस को शक है कि इनके संबंध लॉरेंस गैंग से हो सकते हैं.

Last Updated : Dec 9, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.