काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में गुरुवार 19 सितंबर को दवा कंपनी में अचानक से एक साथ कई महिला कर्मचारी बेहोश हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को कंपनी में कोई दुर्गंध फैली, जिसके बाद अचानक से एक बाद एक कई महिला कर्मचारी बेहोश होती चली. इस घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई.
कंपनी के मैनेजमेंट ने तत्काल बेहोश महिला कर्मचारियों को काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर दवा फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह सभी कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन अचानक से कुछ महिलाओं का दम घूटने लगा. साथ ही महिलाओं को चक्कर भी आने लगे.
बताया जा रहा है कि इसके बाद 6 से ज्यादा महिला कर्मचारी अचानक से बेहोश हो गया. महिला कर्मचारियों के बेहोश होते ही कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फैक्ट्री का मैनेजर और उनकी टीम तत्काल महिलाओं काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में लेकर गई, जहां महिला कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि फैक्ट्री में कोई केमिकल गिर गया था, जिसकी वजह से दुर्गंध फैली, जिसे महिलाएं बर्दाश्त नहीं कर पाई. ऐसे में कुछ महिला कर्मचारी बेहोश हो गई, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सभी महिलाओं फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है.
पढ़ें--