ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम ने दिखाया रौद्र रूप, ऋषिकेश खारा स्रोत नदी में फंसे दर्जनों वाहन, देखें वीडियो - Rishikesh Heavy rain - RISHIKESH HEAVY RAIN

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मानसून से पहले बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह देखने को मिल सकती है. ऋषिकेश में भारी बारिश से खारा स्रोत नदी में मलबा आने से कई वाहन फंस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 6:10 PM IST

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऋषिकेश: पहाड़ों में हो रही बारिश का असर बरसाती नदियों में दिखना शुरू हो गया है. मुनिकीरेती क्षेत्र में बहने वाली खारा स्रोत नदी का जलस्तर आज अचानक बढ़ गया. जिससे नदी तट पर खड़े दो दर्जन के करीब वाहन मलबे में फंस गए. एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने जेसीबी से नदी में फंसे वाहनों को बाहर निकाला. पुलिस ने बरसाती सीजन को देखते हुए लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.

गौर हो कि आज दोपहर अचानक उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली. पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और निचले इलाकों में भी हल्की बारिश देखी गई. इस बारिश की वजह से ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती स्थित खारा स्रोत नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. पानी को देख नदी में खड़े वाहन चालकों और लोगों में हड़कंप मच गया. वह किसी तरह नदी से बाहर निकले और खुद को सुरक्षित किया. इस दौरान अचानक बढ़ते पानी के जलस्तर की वजह से दो दर्जन के करीब वाहन नदी में अवैध रूप से पार्क होने के कारण फंस गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने जेसीबी से नदी में फंसे वाहनों को किसी तरह बाहर निकाला.

वहीं लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास पहाड़ से मलबा आने के कारण पर्यटकों से भरी कार भी फंस गई. समय रहते उनका रेस्क्यू कर लिया गया, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान और थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बारिश को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही नदी और नालों से दूरी बनाए रखना के लिए कहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में इसी हफ्ते मानसून देगा दस्तक, चारधाम आ रहे हैं तो ध्यान रखें, सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजने का सुझाव

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऋषिकेश: पहाड़ों में हो रही बारिश का असर बरसाती नदियों में दिखना शुरू हो गया है. मुनिकीरेती क्षेत्र में बहने वाली खारा स्रोत नदी का जलस्तर आज अचानक बढ़ गया. जिससे नदी तट पर खड़े दो दर्जन के करीब वाहन मलबे में फंस गए. एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने जेसीबी से नदी में फंसे वाहनों को बाहर निकाला. पुलिस ने बरसाती सीजन को देखते हुए लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.

गौर हो कि आज दोपहर अचानक उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली. पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और निचले इलाकों में भी हल्की बारिश देखी गई. इस बारिश की वजह से ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती स्थित खारा स्रोत नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. पानी को देख नदी में खड़े वाहन चालकों और लोगों में हड़कंप मच गया. वह किसी तरह नदी से बाहर निकले और खुद को सुरक्षित किया. इस दौरान अचानक बढ़ते पानी के जलस्तर की वजह से दो दर्जन के करीब वाहन नदी में अवैध रूप से पार्क होने के कारण फंस गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने जेसीबी से नदी में फंसे वाहनों को किसी तरह बाहर निकाला.

वहीं लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास पहाड़ से मलबा आने के कारण पर्यटकों से भरी कार भी फंस गई. समय रहते उनका रेस्क्यू कर लिया गया, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान और थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बारिश को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही नदी और नालों से दूरी बनाए रखना के लिए कहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में इसी हफ्ते मानसून देगा दस्तक, चारधाम आ रहे हैं तो ध्यान रखें, सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजने का सुझाव

Last Updated : Jun 26, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.