ऋषिकेश: पहाड़ों में हो रही बारिश का असर बरसाती नदियों में दिखना शुरू हो गया है. मुनिकीरेती क्षेत्र में बहने वाली खारा स्रोत नदी का जलस्तर आज अचानक बढ़ गया. जिससे नदी तट पर खड़े दो दर्जन के करीब वाहन मलबे में फंस गए. एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने जेसीबी से नदी में फंसे वाहनों को बाहर निकाला. पुलिस ने बरसाती सीजन को देखते हुए लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
गौर हो कि आज दोपहर अचानक उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली. पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और निचले इलाकों में भी हल्की बारिश देखी गई. इस बारिश की वजह से ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती स्थित खारा स्रोत नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. पानी को देख नदी में खड़े वाहन चालकों और लोगों में हड़कंप मच गया. वह किसी तरह नदी से बाहर निकले और खुद को सुरक्षित किया. इस दौरान अचानक बढ़ते पानी के जलस्तर की वजह से दो दर्जन के करीब वाहन नदी में अवैध रूप से पार्क होने के कारण फंस गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने जेसीबी से नदी में फंसे वाहनों को किसी तरह बाहर निकाला.
वहीं लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास पहाड़ से मलबा आने के कारण पर्यटकों से भरी कार भी फंस गई. समय रहते उनका रेस्क्यू कर लिया गया, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान और थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बारिश को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही नदी और नालों से दूरी बनाए रखना के लिए कहा है.