ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बारिश बनी काल, कई जगह गिरे पेड़, राजधानी रायपुर में भी तबाही वाला मौसम ! - heavy rain in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं. पेड़ गिरने के कारण आवाजाही प्रभावित हुई है. इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आई है.

heavy rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 6:35 PM IST

भारी बारिश से कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिरे (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में द्रोणिका बनने की वजह से रायपुर और उसके आस-पास के इलाकों में कल रात से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है. कहीं-कहीं पर ये बारिश मूसलाधार भी हुई है. भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.

रायपुर महिला थाने के पास गिरा पेड़: इस कड़ी में रायपुर के महिला थाने के पास पुष्पक अपार्टमेंट के सामने लगा बड़ा वृक्ष जड़ सहित धराशाई होकर सड़क पर गिर पड़ा. विशाल पेड़ के गिरने के कारण वहां से गुजर रहा छोटा हाथी वाहन सवार और एक स्कूटी सवार चालक पेड़ की चपेट में आ गया. इसमें स्कूटी चालक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

पेड़ गिरने से सड़क पर आवाजाही प्रभावित: मोती बाग के पास भी एक विशाल वृक्ष अपने आप भारी बारिश के कारण जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया. इस वृक्ष के नीचे एक पिकअप वाहन और दो स्कूटर आ गए. इस दौरान एक शख्स घायल भी हो गया है. घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पेड़ के गिरने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है और यातायात बाधित हुआ है. लगभग एक डेढ़ घंटे तक इस पेड़ को हटाने कोई नहीं पहुंचा. इस कारण लोग काफी परेशान रहे.

फिलहाल राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ निचले इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न् हो गई है. कई घरों में पानी चले जाने से लोग परेशान हैं.

जगदलपुर में भारी बारिश से जलमग्न हुआ कई इलाका, लोगों के घरों में भरा पानी - heavy rain in Jagdalpur
बालोद में भारी बारिश ने ली डॉक्टर की जान, ऐसे हुआ हादसा - doctor died in Balod
बारिश में नलों से आ रहा गंदा पानी, भड़की जनता पहुंची अफसर के पास - gaurela dirty Water Problem

भारी बारिश से कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिरे (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में द्रोणिका बनने की वजह से रायपुर और उसके आस-पास के इलाकों में कल रात से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है. कहीं-कहीं पर ये बारिश मूसलाधार भी हुई है. भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.

रायपुर महिला थाने के पास गिरा पेड़: इस कड़ी में रायपुर के महिला थाने के पास पुष्पक अपार्टमेंट के सामने लगा बड़ा वृक्ष जड़ सहित धराशाई होकर सड़क पर गिर पड़ा. विशाल पेड़ के गिरने के कारण वहां से गुजर रहा छोटा हाथी वाहन सवार और एक स्कूटी सवार चालक पेड़ की चपेट में आ गया. इसमें स्कूटी चालक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

पेड़ गिरने से सड़क पर आवाजाही प्रभावित: मोती बाग के पास भी एक विशाल वृक्ष अपने आप भारी बारिश के कारण जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया. इस वृक्ष के नीचे एक पिकअप वाहन और दो स्कूटर आ गए. इस दौरान एक शख्स घायल भी हो गया है. घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पेड़ के गिरने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है और यातायात बाधित हुआ है. लगभग एक डेढ़ घंटे तक इस पेड़ को हटाने कोई नहीं पहुंचा. इस कारण लोग काफी परेशान रहे.

फिलहाल राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ निचले इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न् हो गई है. कई घरों में पानी चले जाने से लोग परेशान हैं.

जगदलपुर में भारी बारिश से जलमग्न हुआ कई इलाका, लोगों के घरों में भरा पानी - heavy rain in Jagdalpur
बालोद में भारी बारिश ने ली डॉक्टर की जान, ऐसे हुआ हादसा - doctor died in Balod
बारिश में नलों से आ रहा गंदा पानी, भड़की जनता पहुंची अफसर के पास - gaurela dirty Water Problem
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.