ETV Bharat / state

सिवान में माले नेता पर 10 राउंड फायरिंग, CPIML लीडर समेत 3 जख्मी - माले नेता पर फायरिंग

बिहार के सिवान में विवाद सुलझाने गए माले नेता पर फायरिंग कर दी गई. 20 से 25 की संख्या में आए दबंगों ने उनपर हमला कर दिया. 8 से 10 राउंड हुई फायरिंग में माले नेता समेत कुल तीन लोगों को गोली लगी है. सभी की हालत खराब है. पढ़ें पूरी खबर-

सिवान में फायरिंग
सिवान में फायरिंग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 3:38 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान में माले नेता पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. वारदात से पूरा इलाका दहल उठा. इस फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव के मागढ़ी टोला में एक दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने दलितों की पुआल में आग लगा दी थी, जिसकी सूचना पर माले नेता जय शंकर पंडित घटना की जानकारी लेने पहुंचे हुए थे, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.

सिवान में फायरिंग : माले नेता जय शंकर ने बताया कि हमला होते ही वो घर में भागकर गए तो 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में जयशंकर पंडित, मोनू कुमार, सीता देवी हैं. मोनू और सीता देवी यूपी के इटावा के रहने वाले हैं, वह पिछली 7 तारीख को इटावा से गांव आए हुए थे.

तीन लोगों को लगी गोली : दरौंदा में पुआल रखने को लेकर दो पक्ष में लड़ाई के बाद, मामले को सुलझाने के लिए माले नेता जय शंकर पंडित को पैर में गोली लगी है. वहीं उनके पुत्जर मोनू कुमार को सीने में गोली लगी है. महिला सीता देवी को भी पैर में गोली लगी है. वारदात के बाद से गांव में तनाव की स्थिति कायम है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में पर्याप्त मात्रा में बल तैनात कर दिया है. फिलहाल मौके पर स्थिति काबू में है.

''पुआल रखने को लेकर एक दिन पूर्व वीवाद हुआ था, आज ग़ोली बारी हुई है. तीन लोग जख्मी हैं. मामले की जांच की जा रही है.'' - छोटन कुमार, थानाध्यक्ष, दरौंदा थाना, सिवान

सिवान : बिहार के सिवान में माले नेता पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. वारदात से पूरा इलाका दहल उठा. इस फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव के मागढ़ी टोला में एक दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने दलितों की पुआल में आग लगा दी थी, जिसकी सूचना पर माले नेता जय शंकर पंडित घटना की जानकारी लेने पहुंचे हुए थे, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.

सिवान में फायरिंग : माले नेता जय शंकर ने बताया कि हमला होते ही वो घर में भागकर गए तो 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में जयशंकर पंडित, मोनू कुमार, सीता देवी हैं. मोनू और सीता देवी यूपी के इटावा के रहने वाले हैं, वह पिछली 7 तारीख को इटावा से गांव आए हुए थे.

तीन लोगों को लगी गोली : दरौंदा में पुआल रखने को लेकर दो पक्ष में लड़ाई के बाद, मामले को सुलझाने के लिए माले नेता जय शंकर पंडित को पैर में गोली लगी है. वहीं उनके पुत्जर मोनू कुमार को सीने में गोली लगी है. महिला सीता देवी को भी पैर में गोली लगी है. वारदात के बाद से गांव में तनाव की स्थिति कायम है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में पर्याप्त मात्रा में बल तैनात कर दिया है. फिलहाल मौके पर स्थिति काबू में है.

''पुआल रखने को लेकर एक दिन पूर्व वीवाद हुआ था, आज ग़ोली बारी हुई है. तीन लोग जख्मी हैं. मामले की जांच की जा रही है.'' - छोटन कुमार, थानाध्यक्ष, दरौंदा थाना, सिवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.