ETV Bharat / state

नालंदा में ड्रग्स पेडलर्स के बीच हुए विवाद को धार्मिक रूप देने की कोशिश नाकाम. हवाई फायरिंग की खबर - Firing in Nalanda - FIRING IN NALANDA

बिहार के नालंदा में ड्रग्स पैडलर्स के बीच हुए विवाद को धार्मिक रूप देने की कोशिश को प्रशासन ने नाकाम कर दिया. प्रशासन ने इस दौरान पथराव रोकने के लिए हवाई फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की घटना से इंकार किया है. पढे़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 11:10 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में ड्रग्स पेडलरों के बीच हुए विवाद को धार्मिक रूप देने की कोशिश नाकाम हो गई. इस दौरान कई राउंड गोली चली और पथराव हुआ. बता दें कि दो गुटों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी व पथराव शुरू हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को विवाद बढ़ता देख हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जिसके बाद डीएम शशांक शुभंकर वरीय अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिसके बाद असमाजिक तत्व वहां से भाग निकले.

पुलिस कर रही कैंप : घटना के संबंध में पूर्व नगर परिषद सदस्य बाबर मलिक ने बताया कि बीते कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों का ब्राऊन शुगर धंधे को लेकर विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आज भी विवाद हुआ तो उसे असामाजिक तत्वों ने चुनाव का माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से धार्मिक रूप देने का कोशिश किया. लेकिन प्रशासन की तत्परता से माहौल को खराब करने के मंसूबों पर पानी फ़िर गया. जिसके बाद पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं : फिलहाल स्थित शांतिपूर्ण है. इसको लेकर डीएम के अलावा एसडीएम अभिषेक पलासिया, डीएसपी नूरुल हक़, बीडीओ अंजन दत्ता के अलावा भारी संख्या में विभिन्न थाना की पुलिस व जवान कैम्प कर रहे हैं. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ''बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुए विवाद में कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने के लिए धार्मिक रूप दिया है. हालांकि ऐसा कोई मामला नहीं है. अभी माहौल शांत है और पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.''

फायरिंग की खबर से पुलिस का इंकार : आपको यह भी बता दें कि इसको लेकर नगर निगम के कर्मियों द्वारा मोहल्ले में हुई रोड़ेबाजी को देखते हुए जल्दी-जल्दी रास्ते को साफ़ सुथरा भी कर दिया गया है. पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें-

नालंदा : बिहार के नालंदा में ड्रग्स पेडलरों के बीच हुए विवाद को धार्मिक रूप देने की कोशिश नाकाम हो गई. इस दौरान कई राउंड गोली चली और पथराव हुआ. बता दें कि दो गुटों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी व पथराव शुरू हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को विवाद बढ़ता देख हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जिसके बाद डीएम शशांक शुभंकर वरीय अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिसके बाद असमाजिक तत्व वहां से भाग निकले.

पुलिस कर रही कैंप : घटना के संबंध में पूर्व नगर परिषद सदस्य बाबर मलिक ने बताया कि बीते कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों का ब्राऊन शुगर धंधे को लेकर विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आज भी विवाद हुआ तो उसे असामाजिक तत्वों ने चुनाव का माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से धार्मिक रूप देने का कोशिश किया. लेकिन प्रशासन की तत्परता से माहौल को खराब करने के मंसूबों पर पानी फ़िर गया. जिसके बाद पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं : फिलहाल स्थित शांतिपूर्ण है. इसको लेकर डीएम के अलावा एसडीएम अभिषेक पलासिया, डीएसपी नूरुल हक़, बीडीओ अंजन दत्ता के अलावा भारी संख्या में विभिन्न थाना की पुलिस व जवान कैम्प कर रहे हैं. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ''बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुए विवाद में कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने के लिए धार्मिक रूप दिया है. हालांकि ऐसा कोई मामला नहीं है. अभी माहौल शांत है और पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.''

फायरिंग की खबर से पुलिस का इंकार : आपको यह भी बता दें कि इसको लेकर नगर निगम के कर्मियों द्वारा मोहल्ले में हुई रोड़ेबाजी को देखते हुए जल्दी-जल्दी रास्ते को साफ़ सुथरा भी कर दिया गया है. पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.