ETV Bharat / state

हजारीबाग के हत्यारिन मोड़ पर बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 20 लोग घायल - PEOPLE INJURED IN BUS ACCIDENT

हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के पास सड़क दुर्घटना में लगभग 20 लोग घायल हो गए. सभी छपरा से रांची जा रहे थे.

many-people-injured-in-bus-accident-in-hazaribag
बस दुर्घटना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 12:57 PM IST

हजारीबाग: जिले के चरही थाना क्षेत्र के हत्यारिन मोड़ के पास घने कोहरे के कारण एक बाराती बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में करीब 17 से 18 लोग घायल हो गए. घायलों को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

बता दें कि बिहार के छपरा से एक बस बारातियों को लेकर रांची के लिए जा रही थी. इसी दौरान अहले सुबह घना कोहरा होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया. वहीं इसकी जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई.

प्रत्यक्षदर्शी डॉ देवेंद्र सिंह देव ने बताया कि वे रांची से हजारीबाग के लिए आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि हत्यारिन मोड़ पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त है और अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. स्थानीय और पुलिस के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हजारीबाग में हत्यारिन मोड़ को ब्लैक स्पॉट के रूप में भी देखा जाता है. जहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है. इस समस्या को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी उठाया था. एक बार फिर हत्यारिन मोड़ में हुई घटना ने यह सोचने को विवश कर दिया है कि इस जगह को क्यों न ब्लैक स्पॉट घोषित कर व्यापक इंतजाम किया जाए.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

ये भी पढ़ें: खूंटी में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से कई यात्री घायल

हजारीबाग: जिले के चरही थाना क्षेत्र के हत्यारिन मोड़ के पास घने कोहरे के कारण एक बाराती बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में करीब 17 से 18 लोग घायल हो गए. घायलों को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

बता दें कि बिहार के छपरा से एक बस बारातियों को लेकर रांची के लिए जा रही थी. इसी दौरान अहले सुबह घना कोहरा होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया. वहीं इसकी जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई.

प्रत्यक्षदर्शी डॉ देवेंद्र सिंह देव ने बताया कि वे रांची से हजारीबाग के लिए आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि हत्यारिन मोड़ पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त है और अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. स्थानीय और पुलिस के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हजारीबाग में हत्यारिन मोड़ को ब्लैक स्पॉट के रूप में भी देखा जाता है. जहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है. इस समस्या को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी उठाया था. एक बार फिर हत्यारिन मोड़ में हुई घटना ने यह सोचने को विवश कर दिया है कि इस जगह को क्यों न ब्लैक स्पॉट घोषित कर व्यापक इंतजाम किया जाए.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

ये भी पढ़ें: खूंटी में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से कई यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.