ETV Bharat / state

सिवान में कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत - SIWAN ROAD ACCIDENT

सिवान में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले कोचिंग जा रही छात्राओं को रौंदा फिर ऑटो में टक्कर मारी. एक छात्रा की मौत हो गई.

Siwan Road Accident
सिवान में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 11:34 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कहर ढाया है. जहां हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं दो छात्राएं समेत 10 लोग घायल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सिवान की तरफ आ रही थी. शहबाज चौक के पास स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे तीन छात्राएं बस के इंतजार में खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीनों को रौंद दिया.

स्कॉर्पियो ने छात्रा को रौंदा: भागने के क्रम में स्कॉर्पियो का टायर फट गया और वह एक ऑटो से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीन छात्राएं समेत बाकी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 15 वर्षीय छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्रा की पहचान तन्नू कुमारी के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: वहीं घायल दो छात्राओं की पहचान मंजू कुमारी और रुबीना खातून के रूप के हुई है. उनकी उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटनास्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ब्रेकर नहीं रहने की वजह से यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.

"यहां पर ब्रेकर नहीं होने की वजह से वाहन काफी तेज रफ्तार से आते हैं और आम लोग सड़क हादसे का शिकार बनते हैं. प्रशासन को यहां एक ब्रेकर बनवाना चाहिए. अगर हमलोग ब्रेकर बनवाते हैं, तो प्रशासन हमलोगों पर केस करती है."-स्थानीय

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: घटना को लेकर बड़हरिया थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हुई है, वहीं दो छात्राएं घायल हैं. स्कोर्पियो ने ऑटो में भी टक्कर मारी थी, ऑटो में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं, सभी का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"एक स्कॉर्पियो तीन छात्राओं को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं आगे जाकर उसने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."-बड़हरिया थाना प्रभारी

पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर, सिवान में भीषण सड़क हादसा - ROAD ACCIDENT IN SIWAN

सिवान: बिहार के सिवान में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कहर ढाया है. जहां हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं दो छात्राएं समेत 10 लोग घायल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सिवान की तरफ आ रही थी. शहबाज चौक के पास स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे तीन छात्राएं बस के इंतजार में खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीनों को रौंद दिया.

स्कॉर्पियो ने छात्रा को रौंदा: भागने के क्रम में स्कॉर्पियो का टायर फट गया और वह एक ऑटो से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीन छात्राएं समेत बाकी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 15 वर्षीय छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्रा की पहचान तन्नू कुमारी के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: वहीं घायल दो छात्राओं की पहचान मंजू कुमारी और रुबीना खातून के रूप के हुई है. उनकी उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटनास्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ब्रेकर नहीं रहने की वजह से यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.

"यहां पर ब्रेकर नहीं होने की वजह से वाहन काफी तेज रफ्तार से आते हैं और आम लोग सड़क हादसे का शिकार बनते हैं. प्रशासन को यहां एक ब्रेकर बनवाना चाहिए. अगर हमलोग ब्रेकर बनवाते हैं, तो प्रशासन हमलोगों पर केस करती है."-स्थानीय

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: घटना को लेकर बड़हरिया थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हुई है, वहीं दो छात्राएं घायल हैं. स्कोर्पियो ने ऑटो में भी टक्कर मारी थी, ऑटो में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं, सभी का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"एक स्कॉर्पियो तीन छात्राओं को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं आगे जाकर उसने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."-बड़हरिया थाना प्रभारी

पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर, सिवान में भीषण सड़क हादसा - ROAD ACCIDENT IN SIWAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.