बगहा: पश्चिम चंपारण के 1 प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत के चैनपुर गांव में आग लग गई. अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. अगलगी में आधा दर्जन घर उसकी चपेट में आ गए, जिससे दो पशु के साथ घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर तीन दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. कुछ लोग जानबूझ कर आग लगाने की बात कह रहे हैं.
बगहा में लगी आग: घटना रविवार रात 11 बजे के करीब की बताई जा रही है. बताया गया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस आगलगी की घटना में रामेश्वर यादव, मदन यादव, भोला यादव, छोटेलाल यादव, प्रभु यादव व रोगी यादव का घर जला है. पीड़ितों का कहना है कि सभी लोगों के घर समेत नगदी, कपड़ा, गहना, अनाज सब कुछ जल गया है.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: स्थानीय मुखिया पति डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना बगहा–1 CO को दे दी गई है. साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को रहने और खाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जा रही है. मुखिया पति ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल चौतरवा थाना की पुलिस को फोन किया.
"आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसे देखते हुए तीन दमकल की गाड़ियों को मंगाना पड़ा. घटना में कई घर जलकर राख हो गए."- डॉ अभिषेक मिश्रा, स्थानीय मुखिया पति
आगलगी के कारण सपष्ट नहीं: बता दें कि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि आपसी दुश्मनी की वजह से आग लगाई गई है. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान आग लगी है, अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया गया रहता तो पूरा गांव जल कर खाक हो गया रहता. स्थानीय लोगों ने चौतरवा थाना में बड़े फायर ब्रिगेड गाड़ी की मांग की है, ताकि समय पर ऐसी विकट घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर नगर निगम परिसर में लगी आग, दो कूड़ा वाहन जलकर राख, लाखों रुपये का नुकसान - Fire in Municipal Corporation