बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बछवारा प्रखंड क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में बीती रात भीषण आग लग गई. जिससे एक साथ 25 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं. जिसमें झोपड़ी से लेकर खपरैल और एस्बेस्टस के घर शमिल है. घटना के बाद से मौके पर काफी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. हांलाकि तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बाद में दमकल की कई गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है.
अगलगी से 25 घर जलकर राख: आग लगने के बाद लोगों ने जैसे-तैसे घर से निकलकर अपनी जान बचाई और आग बुझाने की काफी कोशिश की. लोगों के काफी देर तक मेहनत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस आग के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिसकी वजह से लगभग 25 घर जलकर राख हो गए हैं. वहीं जानकारी के अनुसार अगलगी के इस घटना में लगभग 50 लाख से अधिक मूल्य का सामान जलकर बर्बाद हो गया है. घटना से गांव के लोगो में मातम पसरा है.
50 लाख के सामान का नुकसान: बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे उस पर काबू पाया जा सका. सूचना के बाद मौके पर प्रशासन के लोग भी राहत बचाव के काम में जुड़े रहे. इस संबंध में ग्राम पंचायत राज दादूपुर के मुखिया पति राजेश रॉय उर्फ मुन्ना ने बताया कि वार्ड नंबर नौ के रहने वाले राजेश पासवान जो अपने कई भाईयों के साथ ही इसी गांव में रहते है उनके ही किसी भाई के घर से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
"एक घर में आग लगने के बाद देखते ही देखते इस ने विकराल रूप ले लिया. इस घटना में पच्चीस घर जलकर राख हुए है और लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. फिल्हाल इस घटना के समाने आने के बाद से ग्रामीण परेशान है."-मुखिया पति राजेश रॉय
पढ़ें-बेगूसराय में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, पति-पत्नी झुलसे