ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल - Richpal Mirdha

राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जयपुर में भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया सहित 30 से अधिक कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हुए.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 1:39 PM IST

लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बीच बड़े नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 2 पूर्व मंत्रियों सहित 30 से ज्यादा कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव,डिप्टी सीएम दीया कुमारी और राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद थे.

इनमें पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी शामिल हैं. वहीं नागौर के कद्दावर जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा भी शामिल हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वालो में पूर्व मंत्री खिलाड़ीलाल बैरवा का भी नाम शामिल हैं. कमला बेनीवाल के बेटे और पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, भीलवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामपाल शर्मा जैसे बड़े नाम भी आज कांग्रेस का हाथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ये नेता हुए शामिल: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए. कटारिया के अलावा शामिल होने वाले नेताओ में राजेंद्र यादव, रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, रामपाल शर्मा, रामनारायण किसान, अनिल व्यास, ओंकार सिंह चौधरी, गोपाल राम कूकना, अशोक जांगिड़, प्रिया मेघवाल, सुरेश चौधरी, राजेंद्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, जगन्नाथ बुरड़क, कर्मवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा, बच्चू सिंह चौधरी, रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह और मधुसूदन शर्मा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.

कौन नेता बीजेपी में हुआ शामिल देखें पूरी  लिस्ट
कौन नेता बीजेपी में हुआ शामिल देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें : ज्योति के बाद अब चाचा रिछपाल मिर्धा कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में, कहा- पार्टी में जनाधार वाले नेताओं को जगह नहीं

जाट राजनीति में आएगा नया मोड़ : नागौर के परंपरागत कांग्रेसी और दिग्गज जाट परिवार से मिर्धा पिता-पुत्र के भाजपा ज्वाइन करने के बाद जहां पश्चिमी राजस्थान की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वहीं जयपुर में लालचंद कटारिया का आना भी कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. इसके अलावा बेनीवाल परिवार से आलोक बेनीवाल का आना और शेखावाटी से सेवादल के मुख्य संगठक रहे सुरेश चौधरी का बीजेपी में शामिल होना भी जाहिर करता है कि भाजपा ने जाट राजनीति को लेकर अपना नजरिया बदला है. हालांकि चूरू सांसद राहुल कस्वां ने अपना टिकट कटने के बाद कांग्रेस से संपर्क किया है और उन्हें चूरू से हाथ के निशान पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है. ऐसे में शेखावाटी में जाट राजनीति को लेकर बदलाव भी देखा जा सकता है.

इन दिग्गज नेताओं पर भी रहेगी निगाह : मेवाड़ की राजनीति में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के खास सिपहसलार रहे रामपाल शर्मा के बीजेपी में जाने से भीलवाड़ा में कांग्रेस के आधार को कम करेगा. गौरतलब है कि रामपाल कांग्रेस के टिकट पर भीलवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बीच बड़े नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 2 पूर्व मंत्रियों सहित 30 से ज्यादा कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव,डिप्टी सीएम दीया कुमारी और राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद थे.

इनमें पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी शामिल हैं. वहीं नागौर के कद्दावर जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा भी शामिल हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वालो में पूर्व मंत्री खिलाड़ीलाल बैरवा का भी नाम शामिल हैं. कमला बेनीवाल के बेटे और पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, भीलवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामपाल शर्मा जैसे बड़े नाम भी आज कांग्रेस का हाथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ये नेता हुए शामिल: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए. कटारिया के अलावा शामिल होने वाले नेताओ में राजेंद्र यादव, रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, रामपाल शर्मा, रामनारायण किसान, अनिल व्यास, ओंकार सिंह चौधरी, गोपाल राम कूकना, अशोक जांगिड़, प्रिया मेघवाल, सुरेश चौधरी, राजेंद्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, जगन्नाथ बुरड़क, कर्मवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा, बच्चू सिंह चौधरी, रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह और मधुसूदन शर्मा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.

कौन नेता बीजेपी में हुआ शामिल देखें पूरी  लिस्ट
कौन नेता बीजेपी में हुआ शामिल देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें : ज्योति के बाद अब चाचा रिछपाल मिर्धा कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में, कहा- पार्टी में जनाधार वाले नेताओं को जगह नहीं

जाट राजनीति में आएगा नया मोड़ : नागौर के परंपरागत कांग्रेसी और दिग्गज जाट परिवार से मिर्धा पिता-पुत्र के भाजपा ज्वाइन करने के बाद जहां पश्चिमी राजस्थान की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वहीं जयपुर में लालचंद कटारिया का आना भी कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. इसके अलावा बेनीवाल परिवार से आलोक बेनीवाल का आना और शेखावाटी से सेवादल के मुख्य संगठक रहे सुरेश चौधरी का बीजेपी में शामिल होना भी जाहिर करता है कि भाजपा ने जाट राजनीति को लेकर अपना नजरिया बदला है. हालांकि चूरू सांसद राहुल कस्वां ने अपना टिकट कटने के बाद कांग्रेस से संपर्क किया है और उन्हें चूरू से हाथ के निशान पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है. ऐसे में शेखावाटी में जाट राजनीति को लेकर बदलाव भी देखा जा सकता है.

इन दिग्गज नेताओं पर भी रहेगी निगाह : मेवाड़ की राजनीति में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के खास सिपहसलार रहे रामपाल शर्मा के बीजेपी में जाने से भीलवाड़ा में कांग्रेस के आधार को कम करेगा. गौरतलब है कि रामपाल कांग्रेस के टिकट पर भीलवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

Last Updated : Mar 10, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.