पलामूः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं की दावेदारी भी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए कई नेता लगातार दौड़ भी लगा रहे हैं. पलामू की पांच विधानसभा सीट से 65 नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया है.
पलामू की डालटनगंज विधानसभा सीट से 19, बिश्रामपुर से 16, पांकी से 11, हुसैनाबाद से 12 और छतरपुर सीट सात कांग्रेस नेताओं ने अपना-अपना दावा प्रस्तुत किया है. डालटनगंज विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, बिश्रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, पूर्णिमा पांडेय, बडू दुबे, पांकी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, गजाला प्रवीण, छतरपुर विधानसभा सीट से 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रवक्ता तौसीफ समेत कई लोगों ने अपना अपना दावा प्रस्तुत किया है. कांग्रेस पलामू की पांचों विधानसभा सीट पर तैयारी कर रही है. गठबंधन का पेंच बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर फंसा हुआ है.
कांग्रेस पार्टी इस बार जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देगी, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को नहीं. टिकट का फैसला आला कमान करेगी. जिन्होंने आवेदन दिया है उसे पार्टी मुख्यालय में जमा कर दिया गया है. पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है गठबंधन होने की स्थिति में पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. -जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, जिला अध्यक्ष, पलामू कांग्रेस.
ओबीसी एवं अल्पसंख्यक भी टिकट के लिए उठा चुके है मांग
पलामू में हाल के दिनों में कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक और ओबीसी कैटेगरी से टिकट देने की मांग की गयी थी. पलामू की हुसैनाबाद विधानसभा सीट से 1977 में अंतिम बार कांग्रेस से हरिहर सिंह विधायक चुने गए. छतरपुर विधानसभा सीट से पार्टी 20 वर्षों से चुनाव नहीं लड़ी है.
2019 में कांग्रेस की क्या रही थी स्थिति
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पलामू के डालटनगंज, पांकी और बिश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थी. डालटनगंज विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को 82 हजार 181 वोट मिले थे और दूसरे स्थान पर रहे. पांकी विधानसभा देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह चुनाव लड़े थे और उन्हें 55 हजार 994 वोट मिले और दूसरे स्थान पर रहे थे. विश्रामपुर विधानसभा सीट से चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को 26 हजार 957 वोट मिले थे और चौथे स्थान पर रहे.