ETV Bharat / state

मनोहर लाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- हुड्डा को 10 सीटों का नहीं, रोहतक और सोनीपत की हार का दर्द, राहुल गांधी पर भी कसा तंज - Sonipat lok sabha election

Sonipat Lok Sabha Election: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्ड को पिछले चुनाव में 10 का नहीं, केवल रोहतक व सोनीपत सीट पर हार का दर्द है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दो ही नेता है हुड्डा पिता-पुत्र, साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा है. बता दें कि मोहन लाल बडोली के साथ सोनीपत में नामांकन दाखिल करने और शक्ति प्रदर्शन करने मनोहर लाल पहुंचे थे.

Sonipat Lok Sabha Election
Sonipat Lok Sabha Election (ईटीवी सोनीपत)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 4, 2024, 12:37 PM IST

Updated : May 4, 2024, 12:48 PM IST

onipat Lok Sabha Election: (ईटीवी सोनीपत)

सोनीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सूबे में प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बडोली ने अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी ने नामांकन जनसभा का आयोजन किया और साथ ही रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन भी किया. वहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान मनोहर लाल ने बीजेपी को पांडव और कांग्रेस को कौरव बताया.

बुद्धिराजा पर मनोहर का निशाना: मनोहर लाल ने करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी बुद्धिराजा पर बयान दिया और कहा कि कांग्रेस एक नेता ने तो कोर्ट के भगोड़े को चुनाव लड़ाया है. उपचुनाव में जो कांग्रेसी उम्मीदवार है उसका पिता ईडी की रडार पर है. उन्होंने हुड्डा पिता-पुत्र पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे राज्यसभा में चार सांसद है जबकि कांग्रेस के पास एक सांसद है और हम चाहते हैं कि वो आगामी तीन सालों तक सांसद बने रहे.

हुड्डा पिता-पुत्र पर कसा तंज: मनोहर लाल ने कहा कि हुड्डा को पिछले चुनाव में 10 हारने का दर्द नहीं है, बल्कि 2 हारने का दर्द है. कांग्रेस के पास तो संगठन के नाम की कोई चीज नहीं है बल्कि हमारा पन्ना प्रमुख तक बन चुका है. कांग्रेस में दो ही नेता है एक पिता और दूसरा बेटा है. वहीं, राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि वो वायनाड से चुनाव हार रहे हैं, अब रायबरेली से चुनाव लड़ने की बौखलाहट है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह की बढ़ेंगी मुश्किलें, चुनावी रैली में नाबालिग बच्चों का किया इस्तेमाल, FIR दर्ज - Amit shah

ये भी पढ़ें: Live Updates: हरियाणा में नामांकन का दौर जारी, सिरसा से अशोक तंवर, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा भरेंगे पर्चा - Haryana Latest News Live Updates

onipat Lok Sabha Election: (ईटीवी सोनीपत)

सोनीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सूबे में प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बडोली ने अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी ने नामांकन जनसभा का आयोजन किया और साथ ही रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन भी किया. वहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान मनोहर लाल ने बीजेपी को पांडव और कांग्रेस को कौरव बताया.

बुद्धिराजा पर मनोहर का निशाना: मनोहर लाल ने करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी बुद्धिराजा पर बयान दिया और कहा कि कांग्रेस एक नेता ने तो कोर्ट के भगोड़े को चुनाव लड़ाया है. उपचुनाव में जो कांग्रेसी उम्मीदवार है उसका पिता ईडी की रडार पर है. उन्होंने हुड्डा पिता-पुत्र पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे राज्यसभा में चार सांसद है जबकि कांग्रेस के पास एक सांसद है और हम चाहते हैं कि वो आगामी तीन सालों तक सांसद बने रहे.

हुड्डा पिता-पुत्र पर कसा तंज: मनोहर लाल ने कहा कि हुड्डा को पिछले चुनाव में 10 हारने का दर्द नहीं है, बल्कि 2 हारने का दर्द है. कांग्रेस के पास तो संगठन के नाम की कोई चीज नहीं है बल्कि हमारा पन्ना प्रमुख तक बन चुका है. कांग्रेस में दो ही नेता है एक पिता और दूसरा बेटा है. वहीं, राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि वो वायनाड से चुनाव हार रहे हैं, अब रायबरेली से चुनाव लड़ने की बौखलाहट है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह की बढ़ेंगी मुश्किलें, चुनावी रैली में नाबालिग बच्चों का किया इस्तेमाल, FIR दर्ज - Amit shah

ये भी पढ़ें: Live Updates: हरियाणा में नामांकन का दौर जारी, सिरसा से अशोक तंवर, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा भरेंगे पर्चा - Haryana Latest News Live Updates

Last Updated : May 4, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.