नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में बुराड़ी में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया. खट्टर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा देश में सृजनात्मक दूरगामी परिणाम देने वाली जनहित और जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर वोट मांग रही है तो वहींविपक्ष की पार्टियों के पास देश हित के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
खट्टर ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रवाद को मजबूत करने वाली भाजपा की तरफ से मनोज तिवारी उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' और अफजल का नारा लगाने वाले बदनाम प्रत्याशी है और यह फैसला जनता जनार्दन को करना है कि उन्हें राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन करना है या राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्तियों का समर्थन करना है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहा है और उसके समर्थन में पाकिस्तान से भी बयान आ रहे हैं. पाकिस्तान से घमंडिया गठबंधन के समर्थन में आवाज उठ रही है. इसलिए मतदान के दिन राष्ट्रवाद की पोषक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मनोज तिवारी बड़े मतों से जिताएं.
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार, जानें उनकी संपत्ति
विकास के लिए किया यह काम: मनोज तिवारी ने कहा कि 70 साल तक उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीयक्षेत्र विकास के लिहाज से उपेक्षित रहा हमने 10 वर्ष में विकास के कई आयाम अपने संसदीय क्षेत्र से जोड़े हैं. दिल्ली से देहरादून का रास्ता सुगम करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया सीमापुरी से बुराड़ी तक को जोड़ने के लिए मेट्रो फेस 4 का काम तेजी से चल रहा है. वजीराबाद रोड को जाम मुक्त करने के लिए तीन तल्ले के फ्लावर दो अन्य परिवहन और एक पर मेट्रो चलेगी. केंद्रीय विद्यालय शाहदरा बनकर तैयार है. खजूरी मंजूर है और बुराड़ी योजना के चरण में है हमने 14,600 करोड़ के कामों की लंबी सूची है.
मनोज तिवारी ने कहा कि जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश दिया और जनादेश का आदर करते हुए उन्होंने उसे विश्व गुरु बनाया बुराड़ी के लोगों ने केजरीवाल को बुराड़ी का जिम्मा दिया लेकिन उन्होंने जनादेश का अनादर किया और बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी ना दे सके गलियां नलियां भी नहीं बनाई पानी निकासी की व्यवस्था आज तक नहीं कर सके उन्होंने कहा कि हम बुराड़ी को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- देश को बांटना चाहते हैं सैम पित्रोदा, आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी: आचार्य प्रमोद कृष्णम