ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव बने माणिक लाल हेंब्रम, अधिसूचना जारी - JHARKHAND LEGISLATIVE ASSEMBLY

माणिक लाल हेंब्रम को झारखंड विधानसभा का प्रभारी सचिव बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Manik Lal Hembram became incharge secretary of Jharkhand Legislative Assembly
माणिक लाल हेंब्रम झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव बनाए गये (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 7:14 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव माणिक लाल हेंब्रम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें झारखंड विधानसभा के सचिव पद का प्रभारी बनाया गया है. 1 दिसंबर 2024 से अगले आदेश तक माणिक लाल हेंब्रम, सचिव पद के सभी दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इस बाबत विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस मौके पर विधानसभा के कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर माणिक लाल हेंब्रम का स्वागत किया.ट

दरअसल, 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पहले दिन यानी 09 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इसके लिए प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया जा चुका है. सरकार गठन के बाद 10 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. फिर 11 दिसंबर को सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. इसी दिन अनुपूरक बजट भी पेश करने की तैयारी की गई है.

Manik Lal Hembram became incharge secretary of Jharkhand Legislative Assembly
माणिक लाल हेंब्रम को झारखंड विधानसभा का प्रभारी सचिव बनाने को लेकर जारी अधिसूचना की कॉपी (ETV Bharat)

12 दिसंबर को विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, सरकार का उत्तर और मतदान होगा. इस दौरान विधानसभा के सचिव की बेहद अहम भूमिका होती है. लेकिन नवंबर 2024 में प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर के सेवानिवृत होने की वजह से विधानसभा के सचिव का पद खाली था. इसको ध्यान में रखते हुए माणिक लाल हेंब्रम को सचिव पद का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. इसको मेगा शो के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था. खास बात है कि सीएम पद की शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर हेमंत सोरेन ने कहा था कि एक से दो दिन के भीतर कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. लेकिन अभी तक कैबिनेट में बर्थ के बंटवारे का फार्मूला और गठबंधन के स्तर पर मंत्रियों का नाम सार्वजनिक नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- शपथ के बाद सीधे कामकाज में जुटे नए सीएम, 9-12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत

इसे भी पढ़ें- अलका तिवारी बनीं झारखंड की नयी मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

रांचीः झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव माणिक लाल हेंब्रम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें झारखंड विधानसभा के सचिव पद का प्रभारी बनाया गया है. 1 दिसंबर 2024 से अगले आदेश तक माणिक लाल हेंब्रम, सचिव पद के सभी दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इस बाबत विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस मौके पर विधानसभा के कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर माणिक लाल हेंब्रम का स्वागत किया.ट

दरअसल, 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पहले दिन यानी 09 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इसके लिए प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया जा चुका है. सरकार गठन के बाद 10 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. फिर 11 दिसंबर को सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. इसी दिन अनुपूरक बजट भी पेश करने की तैयारी की गई है.

Manik Lal Hembram became incharge secretary of Jharkhand Legislative Assembly
माणिक लाल हेंब्रम को झारखंड विधानसभा का प्रभारी सचिव बनाने को लेकर जारी अधिसूचना की कॉपी (ETV Bharat)

12 दिसंबर को विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, सरकार का उत्तर और मतदान होगा. इस दौरान विधानसभा के सचिव की बेहद अहम भूमिका होती है. लेकिन नवंबर 2024 में प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर के सेवानिवृत होने की वजह से विधानसभा के सचिव का पद खाली था. इसको ध्यान में रखते हुए माणिक लाल हेंब्रम को सचिव पद का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. इसको मेगा शो के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था. खास बात है कि सीएम पद की शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर हेमंत सोरेन ने कहा था कि एक से दो दिन के भीतर कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. लेकिन अभी तक कैबिनेट में बर्थ के बंटवारे का फार्मूला और गठबंधन के स्तर पर मंत्रियों का नाम सार्वजनिक नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- शपथ के बाद सीधे कामकाज में जुटे नए सीएम, 9-12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत

इसे भी पढ़ें- अलका तिवारी बनीं झारखंड की नयी मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.