राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले की राजाखेड़ा विधानसभा की मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार, कारतूस और हथियार बनाने की अन्य सामग्री को जब्त किया है.
मनिया थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को डीएसटी प्रभारी हैड कांस्टेबल दीनदयाल ने सूचना दी कि टांडा गांव के पास कुछ व्यक्ति अवैध हथियार बनाने का कार्य कर रहे हैं. सूचना पर एएसआई थान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया. जहां मनिया थाना पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थान सिंह उर्फ टीटू त्यागी के खेत में समरसेबल पर बने कमरे का घेरा दिया गया. जहां टीम को मौके पर दो व्यक्ति अवैध हथियार बनाते पाए गए.
पढ़ें: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, अवैध निर्मित हथियार बरामद - Illegal weapons
पुलिस ने मामले में केदार सिंह (45) पुत्र रामेश्वर, निवासी राजपुर, थाना कोलारी, जिला धौलपुर और थान सिंह उर्फ टीटू (32) पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी टांडा, थाना मनिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी सिंगल शॉट पौना 315 बोर, एक देशी कट्टा अर्धनिर्मित 315 बोर, दो मिस कारतूस 315 बोर, एक वेल्डिंग मशीन, एक ग्रांडर व 6 ब्लैड ग्रांडर, एक ड्रिल मशीन सहित अवैध हथियार बनाने की अन्य सामग्री को जब्त किया है.