ETV Bharat / state

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी: मलिहाबाद और सीतापुर के 30 तरह के आमों का मेला यहां लगा, जरा चख आइए... - Mango festival in Fun Republic Mall

लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में तीन दिवसीय मैंगो फेस्ट का आयोजन किया गया है. इस मैंगो फेस्ट में 30 प्रकार की अलग अलग प्रजातियों के आमों का ग्राहक लुफ्त उठा सकते है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 11:38 AM IST

लखनऊ: शहर में मलिहाबाद, सीतापुर के विभिन्न आमों की प्रजाति ने लोगों को आकर्षित किया. शुक्रवार को राजधानी में फन रिपब्लिक मॉल में लखनऊ वासियों के लिए 24 मई से 26 मई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस दौरान मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट सचिन खतवानी ने मैंगो फेस्ट का उद्घाटन किया. उनके साथ शेफ नंदिनी मोतियानी भी मौजूद रहीं.

etv bharat
मास्टर शेफ फाइनलिस्ट सचिन खतवानी ने मैंगो फेस्ट का किया उद्घाटन (etv bharat reporter)


तीन दिवसीय मैंगो फेस्ट में तीस प्रकार के आमों की खास वैरायटी मौजूद है. जिसमे बंगनपल्ली, अल्फांजो, तोतापुरी, सिंधुरा, मल्लिका, राम केला, लंगड़ा, चौसा, थूरू, सफेदा, केसर, दशहरी इत्यादि किस्म के आम मौजूद रहेंगे. जिसे ग्राहक देखने के साथ साथ खरीद भी सकेंगे. 25 मई को किड्स फैंसी ड्रेस कंपटीशन जबकि 26 मई यानी अंतिम दिन वूमेन कोल्ड कुकिंग कंपटीशन होगा.

इसे भी पढ़े-सावधान! मिलावटखोरी में बड़े शॉपिंग स्टोर पीछे नहीं, ठोंका 75 लाख का जुर्माना

मैंगो फेस्टिवल के साथ साथ विभिन्न प्रकार की अलग अलग प्रतियोगिताएं ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने के साथ साथ उनका मनोरंजन भी करेंगी. मैंगो फेस्ट में लखनऊ के अलावा आस पास के इलाकों से भी लोग शामिल हुए है. बच्चों के लिए विभिन्न जेम्स भी आयोजित हुए. सचिन खतवानी ने बताया, कि इस तरह के आयोजन से लोगों को अपनी खास चीजों के बारे में जानकारी मिलती है. हमारे यहां के आम देश विदेश में भी मशहूर है.


मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने कहा, कि इस गर्मी फलों का राजा आम लखनऊ वासियों को ठंड का एहसास कराएगा. हमने देश के कोने कोने से भिन्न भिन्न प्रकार के आमों को मैंगो फेस्ट में लाने का प्रयास किया है. ताकि ग्राहकों को कुछ नया देखने को मिले. 30 प्रकार की अलग अलग प्रजातियों के आम हम इस फेस्टिवल में लेकर आए हैं. ताकि, ग्राहक सभी प्रकार के आमों का लुफ्त उठा सकें.

यह भी पढ़े-महराजगंज में मनरेगा की खुदाई में मिला हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस - UP News

लखनऊ: शहर में मलिहाबाद, सीतापुर के विभिन्न आमों की प्रजाति ने लोगों को आकर्षित किया. शुक्रवार को राजधानी में फन रिपब्लिक मॉल में लखनऊ वासियों के लिए 24 मई से 26 मई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस दौरान मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट सचिन खतवानी ने मैंगो फेस्ट का उद्घाटन किया. उनके साथ शेफ नंदिनी मोतियानी भी मौजूद रहीं.

etv bharat
मास्टर शेफ फाइनलिस्ट सचिन खतवानी ने मैंगो फेस्ट का किया उद्घाटन (etv bharat reporter)


तीन दिवसीय मैंगो फेस्ट में तीस प्रकार के आमों की खास वैरायटी मौजूद है. जिसमे बंगनपल्ली, अल्फांजो, तोतापुरी, सिंधुरा, मल्लिका, राम केला, लंगड़ा, चौसा, थूरू, सफेदा, केसर, दशहरी इत्यादि किस्म के आम मौजूद रहेंगे. जिसे ग्राहक देखने के साथ साथ खरीद भी सकेंगे. 25 मई को किड्स फैंसी ड्रेस कंपटीशन जबकि 26 मई यानी अंतिम दिन वूमेन कोल्ड कुकिंग कंपटीशन होगा.

इसे भी पढ़े-सावधान! मिलावटखोरी में बड़े शॉपिंग स्टोर पीछे नहीं, ठोंका 75 लाख का जुर्माना

मैंगो फेस्टिवल के साथ साथ विभिन्न प्रकार की अलग अलग प्रतियोगिताएं ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने के साथ साथ उनका मनोरंजन भी करेंगी. मैंगो फेस्ट में लखनऊ के अलावा आस पास के इलाकों से भी लोग शामिल हुए है. बच्चों के लिए विभिन्न जेम्स भी आयोजित हुए. सचिन खतवानी ने बताया, कि इस तरह के आयोजन से लोगों को अपनी खास चीजों के बारे में जानकारी मिलती है. हमारे यहां के आम देश विदेश में भी मशहूर है.


मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने कहा, कि इस गर्मी फलों का राजा आम लखनऊ वासियों को ठंड का एहसास कराएगा. हमने देश के कोने कोने से भिन्न भिन्न प्रकार के आमों को मैंगो फेस्ट में लाने का प्रयास किया है. ताकि ग्राहकों को कुछ नया देखने को मिले. 30 प्रकार की अलग अलग प्रजातियों के आम हम इस फेस्टिवल में लेकर आए हैं. ताकि, ग्राहक सभी प्रकार के आमों का लुफ्त उठा सकें.

यह भी पढ़े-महराजगंज में मनरेगा की खुदाई में मिला हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस - UP News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.