ETV Bharat / state

लखनऊ आमों की इतनी वैरायटी देख चौंके गए नेपाली, बोले- आम के पौधे लेकर जाएंगे नेपाल - Mango Festival Lucknow 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:24 PM IST

लखनऊ में आम महोत्सव 2024 (Mango Festival Lucknow 2024) का आगाज हो चुका है. महोत्सव में विभिन्न प्रकार के आमों की वैरायटी देखने के मिल रही है. आम की इतनी सारी वैरायटी देख नेपाली पर्यटक भी चौंक गए है.

Etv Bharat
नेपालियों को भा गए लखनवी आम (photo credit- Etv Bharat)

लखनऊ: नेपाल के कपिलवस्तु से आम महोत्सव में आम की सैकड़ों वैरायटी देख नेपाल के टेकराज पौडिल हैरान हैं. उन्हें अंदाजा भी नहीं था, कि आम की इतनी वैरायटी भी हो सकती हैं. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में टेकराज बताते हैं, कि हम नेपाल के कपिलवस्तु जिला से यहां आए हैं. आम महोत्सव का आज यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. जब हम अंदर आए, तो हमनें 200 आम के नाम पढ़े. उनके फलों के नाम जाने, लेकिन जब अंदर आए तो देखा कि यहां तो 1000 से ज्यादा वैरायटी के आम लगे हुए हैं. उसे देखकर हम आश्चर्यचकित भी हैं और खुश भी हैं. हम यहां से आम और आम के पौधे लेकर नेपाल जाएंगे.

लखनऊ आमों की वैरायटी देख चौंक गए नेपाली (video credit- etv bharat)

इसे भी पढ़े-चार ग्राम का अंगूर दाना आम, स्वाद इतना लाजवाब कि भूल जाएंगे मिठाई, पीएम मोदी भी हैं फैन - MANGO ANGURI DANA

टेकराज का कहना है, कि यहां आम इतना मीठा है कि जैसे गुलाब जामुन. इससे पहले हमने कभी इतना टेस्टी आम नहीं चखा. हमें इसका अफसोस है कि इतने सालो बाद हमें इसे चखने का मौका मिला. नेपाल में काफी कम आम की वैरायटी हैं, लेकिन यहां तो इतने ज्यादा प्रकार के आम है कि मैं देखकर खुश हो गया. अब हम यहां से आम के पौछे लेकर जाएंगे और नेपाल में जाकर इसके पेड़ लगाएंगे. ताकि नेपाल के लोगों को भी अलग-अलग वैरायटी के आम का स्वाद मिले. देश विदेश में लखनऊ के आम पहुंचेंगे. इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. हम पहली बार इंडिया में आए हैं. नेपाल में तो आम फेस्टिवल लगता है, लेकिन उसमें बहुत कम वैरायटी होती हैं. यहां तो वैरायटी की कोई कमी ही नहीं है.


नेपाल के कपिलवस्तु से ही आम महोत्सव में आम की वैरायटी देखने आए भगत नारायण वेलवासी का कहना है, कि आप लोगों के जरिए यह सब आम की वैरायटी हमें देखने को मिली. दिल खुश कर दिया. इतनी आम की वैरायटी देखकर हम चाहते हैं कि नेपाल में भी हम इसकी शुरुआत करें. यह हमारे लिए गौरव की बात होगी. हम यहां से आम और पेड़ भी लेकर जाएंगे और नेपाल के लोगों को आने वाले सालों में अच्छे से अच्छे आम खिलाएंगे.

यह भी पढ़े-यूपी के मैंगो मैन का कमाल, एक ही बाग में तैयार कीं देश-विदेश की 352 वैरायटी - Mango Festival Lucknow 2024

लखनऊ: नेपाल के कपिलवस्तु से आम महोत्सव में आम की सैकड़ों वैरायटी देख नेपाल के टेकराज पौडिल हैरान हैं. उन्हें अंदाजा भी नहीं था, कि आम की इतनी वैरायटी भी हो सकती हैं. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में टेकराज बताते हैं, कि हम नेपाल के कपिलवस्तु जिला से यहां आए हैं. आम महोत्सव का आज यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. जब हम अंदर आए, तो हमनें 200 आम के नाम पढ़े. उनके फलों के नाम जाने, लेकिन जब अंदर आए तो देखा कि यहां तो 1000 से ज्यादा वैरायटी के आम लगे हुए हैं. उसे देखकर हम आश्चर्यचकित भी हैं और खुश भी हैं. हम यहां से आम और आम के पौधे लेकर नेपाल जाएंगे.

लखनऊ आमों की वैरायटी देख चौंक गए नेपाली (video credit- etv bharat)

इसे भी पढ़े-चार ग्राम का अंगूर दाना आम, स्वाद इतना लाजवाब कि भूल जाएंगे मिठाई, पीएम मोदी भी हैं फैन - MANGO ANGURI DANA

टेकराज का कहना है, कि यहां आम इतना मीठा है कि जैसे गुलाब जामुन. इससे पहले हमने कभी इतना टेस्टी आम नहीं चखा. हमें इसका अफसोस है कि इतने सालो बाद हमें इसे चखने का मौका मिला. नेपाल में काफी कम आम की वैरायटी हैं, लेकिन यहां तो इतने ज्यादा प्रकार के आम है कि मैं देखकर खुश हो गया. अब हम यहां से आम के पौछे लेकर जाएंगे और नेपाल में जाकर इसके पेड़ लगाएंगे. ताकि नेपाल के लोगों को भी अलग-अलग वैरायटी के आम का स्वाद मिले. देश विदेश में लखनऊ के आम पहुंचेंगे. इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. हम पहली बार इंडिया में आए हैं. नेपाल में तो आम फेस्टिवल लगता है, लेकिन उसमें बहुत कम वैरायटी होती हैं. यहां तो वैरायटी की कोई कमी ही नहीं है.


नेपाल के कपिलवस्तु से ही आम महोत्सव में आम की वैरायटी देखने आए भगत नारायण वेलवासी का कहना है, कि आप लोगों के जरिए यह सब आम की वैरायटी हमें देखने को मिली. दिल खुश कर दिया. इतनी आम की वैरायटी देखकर हम चाहते हैं कि नेपाल में भी हम इसकी शुरुआत करें. यह हमारे लिए गौरव की बात होगी. हम यहां से आम और पेड़ भी लेकर जाएंगे और नेपाल के लोगों को आने वाले सालों में अच्छे से अच्छे आम खिलाएंगे.

यह भी पढ़े-यूपी के मैंगो मैन का कमाल, एक ही बाग में तैयार कीं देश-विदेश की 352 वैरायटी - Mango Festival Lucknow 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.