ETV Bharat / state

पंचकूला में मैंगो मेले में आकर्षण का केंद्र बना 2 ग्राम का आम, करीब 500 तरह की किस्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग - Mango Fair in Panchkula - MANGO FAIR IN PANCHKULA

Mango Fair in Panchkula: पंचकूला मैंगो मेले में 2 ग्राम से डेढ़ किलो तक का आम आकर्षण का केंद्र बना है. मेले में करीब 500 से ज्यादा किस्म के आम की स्टाल लगाए गए हैं. जिसे लोग दूरदराज से देखने के लिए आ रहे हैं.

Mango Fair in Panchkula
Mango Fair in Panchkula (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 13, 2024, 2:32 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 4:35 PM IST

पंचकूला में मैंगो मेले में आकर्षण का केंद्र बना 2 ग्राम का आम (Etv Bharat)

पंचकूला: पिंजौर स्थित यादविंद्रा गार्डन में 31वें मैंगो मेले का मजा वीकेंड पर दोगुना हो रहा है. बच्चों से लेकर हर उम्र वर्ग के लोग इस मेले में मौज-मस्ती के साथ-साथ यहां सजाए गए 500 तरह के आम देखने को पहुंच रहे हैं. सुबह से ही पर्यटकों, स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस ऐतिहासिक मैंगो मेले में दिखाई जा रही सांस्कृतिक झांकियों और अन्य गतिविधियों का मजा लेने पहुंचे हैं.

2 ग्राम से डेढ़ किलो तक का आम: इस मैंगो मेले का सबसे आकर्षण का केंद्र 2 ग्राम का आम है, जिसे देखकर बच्चे-बड़े और बुजुर्ग हर कोई हैरान है. लोग इस आम को हाथों में पकड़ कर हंसी के जोरदार ठहाके भी लगा रहे हैं. इसके अलावा मेले में सबसे भारी आम का वजन डेढ़ किलो है. दोनों आम को एकसाथ रखे देख लोग काफी खुश दिख रहे हैं.

पंचकूला में मैंगो मेला
पंचकूला में मैंगो मेला (ETV BHARAT)

बच्चों के लिए झूले और फूड स्टॉल: बच्चों की मौज-मस्ती के लिए मेले में प्रवेश द्वारा के पास झूले लगाए गए हैं. यहां कई तरह के आनंददायक झूले लगे हैं. जबकि हर किसी के लिए हर तरह की स्नैक्स और अन्य फूड आइटम के स्टॉल भी लगाए गए हैं. शाम के समय लोग दाल और मिर्च के पकोड़ों का चाय के साथ आनंद ले रहे हैं. जबकि दिन में आम जूस और अन्य तरल पदार्थों का स्वाद ले रहे हैं.

बुजुर्गों के लिए रैंप और गोल्फ कार्ट सुविधा: मेले में पहुंचने वाले अधिक आयु के लोगों को थकान और अन्य प्रकार की परेशानी से बचाव के लिए गोल्फ कार्ट गाड़ी की व्यवस्था भी है. यदि गोल्फ कार्ट नहीं मिलती तो नीचे-ऊपर आवाजाही के लिए रैंप भी हैं. इससे बुजुर्गों को काफी राहत है. उमस भरी गर्मी से राहत के लिए जगह-जगह पानी को व्यवस्था भी की गई है.

मेले के लिए विशेष बसों के रूट तय: इसी 31वें मैंगो मेले में हरियाणा-पंजाब-चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लोग भी पहुंच रहे हैं. कुछ लोगों ने ईटीवी (भारत) के साथ अपने खुशनुमा मौज-मस्ती के पलों को साझा किया. मेले में वीकेंड के चलते अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसके लिए पंचकूला-कालका और चंडीगढ़ से बसों के विशेष रूट भी तय किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- आज से पंचकूला में मैंगो मेला, 500 किस्म के आम से सजेंगे स्टॉल, मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे उद्घाटन - Mango Fair in Panchkula

पंचकूला में मैंगो मेले में आकर्षण का केंद्र बना 2 ग्राम का आम (Etv Bharat)

पंचकूला: पिंजौर स्थित यादविंद्रा गार्डन में 31वें मैंगो मेले का मजा वीकेंड पर दोगुना हो रहा है. बच्चों से लेकर हर उम्र वर्ग के लोग इस मेले में मौज-मस्ती के साथ-साथ यहां सजाए गए 500 तरह के आम देखने को पहुंच रहे हैं. सुबह से ही पर्यटकों, स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस ऐतिहासिक मैंगो मेले में दिखाई जा रही सांस्कृतिक झांकियों और अन्य गतिविधियों का मजा लेने पहुंचे हैं.

2 ग्राम से डेढ़ किलो तक का आम: इस मैंगो मेले का सबसे आकर्षण का केंद्र 2 ग्राम का आम है, जिसे देखकर बच्चे-बड़े और बुजुर्ग हर कोई हैरान है. लोग इस आम को हाथों में पकड़ कर हंसी के जोरदार ठहाके भी लगा रहे हैं. इसके अलावा मेले में सबसे भारी आम का वजन डेढ़ किलो है. दोनों आम को एकसाथ रखे देख लोग काफी खुश दिख रहे हैं.

पंचकूला में मैंगो मेला
पंचकूला में मैंगो मेला (ETV BHARAT)

बच्चों के लिए झूले और फूड स्टॉल: बच्चों की मौज-मस्ती के लिए मेले में प्रवेश द्वारा के पास झूले लगाए गए हैं. यहां कई तरह के आनंददायक झूले लगे हैं. जबकि हर किसी के लिए हर तरह की स्नैक्स और अन्य फूड आइटम के स्टॉल भी लगाए गए हैं. शाम के समय लोग दाल और मिर्च के पकोड़ों का चाय के साथ आनंद ले रहे हैं. जबकि दिन में आम जूस और अन्य तरल पदार्थों का स्वाद ले रहे हैं.

बुजुर्गों के लिए रैंप और गोल्फ कार्ट सुविधा: मेले में पहुंचने वाले अधिक आयु के लोगों को थकान और अन्य प्रकार की परेशानी से बचाव के लिए गोल्फ कार्ट गाड़ी की व्यवस्था भी है. यदि गोल्फ कार्ट नहीं मिलती तो नीचे-ऊपर आवाजाही के लिए रैंप भी हैं. इससे बुजुर्गों को काफी राहत है. उमस भरी गर्मी से राहत के लिए जगह-जगह पानी को व्यवस्था भी की गई है.

मेले के लिए विशेष बसों के रूट तय: इसी 31वें मैंगो मेले में हरियाणा-पंजाब-चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लोग भी पहुंच रहे हैं. कुछ लोगों ने ईटीवी (भारत) के साथ अपने खुशनुमा मौज-मस्ती के पलों को साझा किया. मेले में वीकेंड के चलते अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसके लिए पंचकूला-कालका और चंडीगढ़ से बसों के विशेष रूट भी तय किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- आज से पंचकूला में मैंगो मेला, 500 किस्म के आम से सजेंगे स्टॉल, मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे उद्घाटन - Mango Fair in Panchkula

Last Updated : Jul 13, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.