ETV Bharat / state

गोपालगंज में एनडीए की बैठक, मंगल पांडेय ने 'एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार' का दोहराया संकल्प - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Gopalganj NDA meeting शहर के एक निजी मैरेज हॉल में एनडीए नेताओं की बैठक हुई. बैठक में भाजपा, जदयू, हम, लोजपा रामविलास के नेताओं के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार का संकल्प लिया. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज में एनडीए की बैठक.
गोपालगंज में एनडीए की बैठक.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 6:34 PM IST

गोपालगंज में एनडीए की बैठक.

गोपालगंजः बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. क्षेत्रों में नेताओं का दौरा जारी है. वे अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने को लेकर एड़ी चोटी लगाये हुए हैं. गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी की जाएगी. मतलब कि इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 6 मई तक चलेगी. लेकिन, चुनाव की तैयारी को रणनीति बनने लगी है. शनिवार को एनडीए नेताओं की बैठक हुई.

सभा को संबोधित करते मंत्री.
सभा को संबोधित करते मंत्री.

एनडीए नेताओं की बैठकः गोपालगंज शहर के एक निजी मैरेज हॉल में शनिवार को एनडीए नेताओं की एक बैठक हुई. बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, जनक राम, सुनील कुमार समेत कई नेताओं को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को भारी मतों से जीता कर एक बार फिर सदन में भेजने की बात कही.

गोपालगंज में एनडीए की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.
गोपालगंज में एनडीए की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.

"एनडीए के प्रत्याशी को जब जनता वोट देगी तो इस देश में एक ईमानदार सरकार बनेगी. दूसरा किसी को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है. जेल जाने का रहा है. सीबीआई या ईडी के केस का रहा है, जो लूटने का काम किया है."- मंगल पाण्डेय, मंत्री

Etv Gfx.
Etv Gfx.

प्रखंडों और पंचायतों में होगी बैठकः मंगल पांडेय ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जितने मतों से एनडीए प्रत्याशी को जीत हुई थी उससे कहीं अधिक मतों से इस बार डॉ आलोक कुमार सुमन जीतेंगे. आज के बाद सभी प्रखंडों और पंचायतों में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में नारा चल रहा है कि 'एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार के नारे' इसको गोपालगंज की जनता पूरा करेगी.

Etv Gfx.
Etv Gfx.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में JDU ने मौजूदा सांसद पर जताया भरोसा, महागठबंधन कैंडिडेट पर सस्पेंस बरकरार, जानिए समीकरण - Gopalganj Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः RJD को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने दिया इस्तीफा, बोले- 'समर्पित कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता सम्मान' - Lok Sabha Election 2024

गोपालगंज में एनडीए की बैठक.

गोपालगंजः बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. क्षेत्रों में नेताओं का दौरा जारी है. वे अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने को लेकर एड़ी चोटी लगाये हुए हैं. गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी की जाएगी. मतलब कि इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 6 मई तक चलेगी. लेकिन, चुनाव की तैयारी को रणनीति बनने लगी है. शनिवार को एनडीए नेताओं की बैठक हुई.

सभा को संबोधित करते मंत्री.
सभा को संबोधित करते मंत्री.

एनडीए नेताओं की बैठकः गोपालगंज शहर के एक निजी मैरेज हॉल में शनिवार को एनडीए नेताओं की एक बैठक हुई. बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, जनक राम, सुनील कुमार समेत कई नेताओं को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को भारी मतों से जीता कर एक बार फिर सदन में भेजने की बात कही.

गोपालगंज में एनडीए की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.
गोपालगंज में एनडीए की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.

"एनडीए के प्रत्याशी को जब जनता वोट देगी तो इस देश में एक ईमानदार सरकार बनेगी. दूसरा किसी को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है. जेल जाने का रहा है. सीबीआई या ईडी के केस का रहा है, जो लूटने का काम किया है."- मंगल पाण्डेय, मंत्री

Etv Gfx.
Etv Gfx.

प्रखंडों और पंचायतों में होगी बैठकः मंगल पांडेय ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जितने मतों से एनडीए प्रत्याशी को जीत हुई थी उससे कहीं अधिक मतों से इस बार डॉ आलोक कुमार सुमन जीतेंगे. आज के बाद सभी प्रखंडों और पंचायतों में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में नारा चल रहा है कि 'एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार के नारे' इसको गोपालगंज की जनता पूरा करेगी.

Etv Gfx.
Etv Gfx.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में JDU ने मौजूदा सांसद पर जताया भरोसा, महागठबंधन कैंडिडेट पर सस्पेंस बरकरार, जानिए समीकरण - Gopalganj Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः RJD को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने दिया इस्तीफा, बोले- 'समर्पित कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता सम्मान' - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.