MANGAL GOCHAR 2025: जब कोई भी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर कई अलग-अलग राशियों पर पड़ता है. किसी के लिए ग्रहों का यह राशि परिवर्तन काफी शुभ समय लेकर आता है, तो किसी के लिए दिक्कत खड़ी कर देता है. मंगल ग्रह जनवरी माह में अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मंगल का यह राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए काफी मंगलकारी साबित हो सकता है.
मंगल का राशि परिवर्तन
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "जनवरी माह में मंगल 21 जनवरी से अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है. मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेगा और मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है. उसी में मंगल बैठ करके गोचर रूप में देखेगा."
इन राशि वालों का होगा मंगल
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया, "मंगल जब अपनी राशि परिवर्तन करेगा तो मिथुन राशि वालों के लिए बहुत लाभप्रद रहेगा. मेष राशि और वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल होता है. मंगल अपने मित्र के घर में बैठकर के मंगल ही मंगल करेगा. मतलब मेष राशि और वृश्चिक राशि वालों के लिए तो लाभप्रद रहेगा ही. साथ ही मिथुन, सिंह, मकर और मीन राशि वालों के लिए भी विशेष लाभप्रद रहेगा."
- मनचाही कामयाबी का इन जातकों के लिए आ गया वक्त, बुध मकर राशि में करेंगे प्रवेश
- सूर्य के गोचर से इन राशियों का शुरू हो रहा गोल्डन टाइम, संपत्ति में होगा मुनाफा
मुश्किल से बचने करें ये उपाय
जिन राशियों के लिए मंगल ग्रह का यह राशि परिवर्तन नुकसानदायक होगा. ऐसे राशि के जातकों को कुछ उपाय उपाय करना चाहिए. ऐसे जातक हनुमान की सेवा करें, मंदिर में जाकर हनुमान जी को लाल पुष्प, सिंदूर चढ़ाएं. इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ करें, इससे ग्रह की शांति मिलेगी. सभी रुके हुए काम उनके बनने लग जाएंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा और किसी भी काम में हाथ डालेंगे तो उसमें सफल रहेंगे.