मंदसौर। बेमौसम बरसात से प्रदेश के मालवा इलाके में एक बार फिर रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंदसौर जिले की गरोठ, शामगढ़,भानपुरा और सुवासरा तहसीलों में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से यहां किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं ,चना ,लहसुन और अफीम की फसलें खराब हो रही हैं. कई जगहों पर तो पूरी फसल ही चौपट हो चुकी है.
बारिश के साथ जमकर गिरे ओले
शामगढ़ तहसील के ग्राम मेलखेड़ा, धामनिया और गुराडिया प्रताप के अलावा आसपास के गांव में ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं गरोठ तहसील के बढ़िया, अमरा,धतुरिया और आसपास के गांव में भी ओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई हैं. इसी तरह भानपुरा तहसील के कई गांव में भी ओले से फसल खराब होने की जानकारी मिली है. मौसम विभाग ने 3 दिन पहले ही प्रदेश के मालवा इलाके में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया था. इसी के चलते आज दोपहर बाद अरब सागर से उठी नमी वाली हवाओं के साथ ही इलाके में घने बादल दिखाई दिए जो तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ बरस पड़े.
कई फसलों की हो रही है कटाई
बता दें कि इन दिनों रबी फसल की कटाई का दौर चल रहा है. किसानों के खेतों में गेहूं, चना, लहसुन की फसल कटी पड़ी हुई है. जबकि अफीम के खेतों में भी इस समय चीरे लगाकर अफीम निकलने का दौर चल रहा है. ऐसे में तेज बरसात से डोडो पर लगी अफीम के धुलने और फलों के टूटकर नीचे गिरने की सूचना मिल रही है. बारिश और ओलों से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें किन जिलों में और क्यों बदलेगा मौसम? एमपी के इन जिलों में फिर बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट, इस वजह से अचानक बदला मौसम |
खराब फसलों के सर्वे के निर्देश
गरोठ एसडीम रविंद्र परमार ने बताया कि "किसानों ने फसलों के नुकसान होने की बात कही है,लिहाजा नुकसान के तत्काल आकलन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. शनिवार की सुबह से ही ग्राम पटवारी प्रभावित गांव में फसलों का मुआयना कर तीन दिन में नुकसान की रिपोर्ट सौंपेंगे. जिसे शासन को भेज दिया जाएगा. इस मामले में आरबीसी के नियमों के मुताबिक किसानों को मुआवजा का प्रावधान है, जिसकी कार्रवाई भी तत्काल की जाएगी."