मंदसौर. पुलिस की नारकोटिक्स विंग में पदस्थ टीआई संजीव सिंह परिहार की शुक्रवार को अचानक मौत हो गई. दोपहर के वक्त फोर लाइन सड़क पर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से उनका शव बरामद हुआ. काफी देर तक उनका फोन रिसीव नहीं होने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जब मामले की छानबीन की तो, वे सड़क किनारे खड़ी कार में मिले. अधिकारी जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
साइलेंट अटैक से मौत की पुष्टि
नारकोटिक्स विंग के मुताबिक टीआई संजीवसिंह परिहार पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और वह किसी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. इसी दौरान वाहन चलाते वक्त उन्हें साइलेंट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है. डॉक्टरों ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम कर परिवार के सौंप दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उन्हें साइलेंट अटैक आने की पुष्टि हुई है, जिससे उनकी कार में ही मृत्यु हो गई. वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
नारकोटिक्स विंग में शोक की लहर
युवा अधिकारी की अचानक मौत से पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि टीआई के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Read more - |
क्या है साइलेंट अटैक?
साइलेंट हार्ट अटैक एक ऐसा अटैक है, जिसके लक्षण बहुत कम होते हैं या नजर ही नहीं आते. वहीं साइलेंट अटैक के कई लक्षण ऐसे होते हैं जिन्हें दिल का दौरा नहीं माना जाता है. साइलेंट हार्ट अटैक के कारण सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ भी नहीं होती और लोगों की जान चली जाती है. यही वजह है कि इस तरह के अटैक को बेहद खतरनाक माना जाता है.