मंदसौर। लव मैरिज के बाद युवती के परिजनों द्वारा प्रेमी युवक की जबरदस्त पिटाई करने का मामला सामने आया है. नीमच जिले के एक युवक का मंदसौर जिले की युवती से प्रेम प्रसंग चलता था. दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया और प्रेम विवाह कर लिया. विवाह के कुछ दिनों बाद युवती के परिजनों ने धोखे से युवक को अपने घर बुलाया. जब युवक उनके घर पहुंचा तो युवती के परिजनों ने युवक और उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने पिटाई करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक-युवती ने आर्य समाज के मंदिर में की शादी
मामला वाई डी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गलिया खेड़ी का बताया जा रहा है. मंदसौर जिले की एक युवती ने नीमच जिले के ग्राम बरुखेड़ा निवासी राहुल से पिछले महीने प्रेम विवाह कर लिया था. दोनों ने आर्य समाज के मंदिर में जाकर शादी कर ली थी और इसका सामाजिक रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था. जब इस बात की भनक युवती के माता-पिता और मामा को लगी तो वे तिलमिला उठे.
लड़की के ममेरे भाई ने प्रेमी युवक की जमकर की पिटाई
मामा के बेटे सुनील और उसके मित्र परशुराम ने प्रेमी युवक को धोखे से बुलाया. जब युवक अपने साथी के साथ सुनील के पास पहुंचा तो सुनील ने इसके बाद जंगल में जाकर दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सुनील और उसके दोस्तों ने प्रेमी की इतनी जबरदस्त पिटाई की कि वह बेहोश हो गया. इसके बाद सब उसे जंगल में ही छोड़कर भाग गए. इस मामले में युवक के साथ आए अजय मेघवाल को भी आरोपियों को ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं आरोपी युवकों ने घटना का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यहां पढ़ें... ग्वालियर में चुनाव ड्यूटी के बाद महिला एएसआई व कांस्टेबल गायब, दोनों सस्पेंड, दिल्ली में रचाई शादी |
आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
मारपीट का यह वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. उधर वीडियो के आधार पर वाई डी नगर थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि लकमी गांव की युवती से नीमच जिला निवासी राहुल ने पिछले महीने विवाह किया था. इसी बात से युवती के परिजन खासे नाराज थे. हालांकि उन्होंने इस मामले की नीमच जिले में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की गई है.