मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के संजीत गांव में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लगा विद्युत मीटर ही आग लगने का कारण बन गया. गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से घटनाक्रम के बढ़ने से पहले ही रोक दिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था. जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के संजीत गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परिसर में शनिवार की देर रात आगजनी की घटना घटित हुई.
शॉर्ट सर्किट से विद्युत मीटर में आग
स्वास्थ केंद्र परिसर में मेडिकल स्टोर रूम के बाहर लगा विद्युत मीटर शॉर्ट सर्किट के बाद आग का गोला बन गया, जिसमें से आग की लपटे उठने लगी. मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ और आसपास के लोगों ने विद्युत मीटर को जलता देखा तो तुरंत अस्पताल में मौजूद अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया. घटनाक्रम के पश्चात विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी के कारण खाक हुए विद्युत मीटर को अलग कर विद्युत सप्लाई को दुरुस्त किया गया.
लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गौरतलब है की अस्पताल में मौजूद अग्निशमन यंत्र और मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ के कारण एक छोटी सी चिंगारी के साथ शुरू हुआ घटनाक्रम वक्त रहते ही शांत करा दिया गया, क्योंकि यदि आग विकराल रूप धारण कर लेती तो उसे बगैर फायर फाइटर की मदद से बुझाना असंभव था, जो की एक बढ़े हादसे का कारण बन सकता था. ऐसे में वे लोग भी तारीफे काबिल है जिन्होंने समय रहते हुए अपनी सूझबूझ के साथ आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.