ETV Bharat / state

बूढ़ा पंचायत ने पास किया MSP पर झकास प्रस्ताव, सोयबीन और धान का जानें रेट - MSP Proposal Pass Gram Sabha

मंदसौर जिले की बूढ़ा पंचायत में किसानों ने सोयाबीन समेत फसलों के दाम तय करने का प्रस्ताव पास किया. इसे राज्य-केंद्र शासन को भेजा जाएगा.

MSP Proposal Pass Gram Sabha
मंदसौर जिले की बूढ़ा पंचायत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 4:34 PM IST

मंदसौर। गांधी जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में विकास समीक्षा को लेकर ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ. वहीं, मंदसौर जिले की बूढ़ा ग्राम पंचायत ने एक अनोखा प्रस्ताव पासकर केंद्र व राज्य सरकार को भेजा है. लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत ने महंगाई के इस दौर में फसलों के वाजिब दाम तय करने की पहल की है. यहां लोगों ने सोयाबीन, मक्का, धान और मूंगफली के दामों की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से तय कर पंचायत के सामने रखा. पंचायत से पारित करवा कर इसे केंद्र और राज्य शासन को भेजने का अनुरोध किया.

सालभर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा

बूढ़ा ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा में 200 लोगों ने शिरकत की. ग्रामसभा में लोगों ने सालभर के दौरान हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद किसानों ने पंचायत के सामने फसलों के वाजिब दाम की मांग को केंद्र सरकार के तक पहुंचाने का अनुरोध किया. सरपंच मानकुवर बाई पाटीदार और सचिव विष्णु पाटीदार ने लोगों से अपनी मांग के बारे में लिखित प्रस्ताव के रूप में रखने की बात कही. इसके बाद सभा मे मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से फसलों के वाजिब दाम तय करने की बात उठाई.

सोयाबीन समेत फसलों के दाम तय करने का प्रस्ताव पास (ETV BHARAT)

ALSO READ:

किसानों की फसलों पर इंद्रदेव का प्रहार, सोयाबीन की MSP छोड़ अब ये मांग कर रहे किसान

धान MSP पर मोहन सरकार देगी सर्प्राइज, किसानों ने बताया कितना रेट, रजिस्ट्रेशन की फुल डिटेल

प्रस्ताव में किसानों ने फसलों की एमएसपी तय की

किसान नेता दिलीप पाटीदार ने सोयाबीन के दाम 7000, मक्का के 3000, धान के 31 00 और मूंगफली के दाम 10000 रुपये तय करने का प्रस्ताव रखा. सभी किसानों ने इस मामले में अपनी सहमति जताते हुए प्रस्ताव बनाया, जिसे कोरम पूर्ति के बाद पंचायत के सामने रख दिया. इसके बाद पंचायत ने उसे शासन तक पहुंचाने की बात कही. ग्राम के सचिव विष्णु पाटीदार ने कहा "वैसे तो ग्रामसभा सालभर के विकास कार्यों और आय व्यय के लेखा-जोखा के मामले को लेकर थी. लेकिन किसानों ने जो प्रस्ताव दिया है उसे जिले के अधिकारियों को सौंपकर अब राज्य और केंद्र सरकारों तक पहुंचाया जाएगा."

मंदसौर। गांधी जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में विकास समीक्षा को लेकर ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ. वहीं, मंदसौर जिले की बूढ़ा ग्राम पंचायत ने एक अनोखा प्रस्ताव पासकर केंद्र व राज्य सरकार को भेजा है. लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत ने महंगाई के इस दौर में फसलों के वाजिब दाम तय करने की पहल की है. यहां लोगों ने सोयाबीन, मक्का, धान और मूंगफली के दामों की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से तय कर पंचायत के सामने रखा. पंचायत से पारित करवा कर इसे केंद्र और राज्य शासन को भेजने का अनुरोध किया.

सालभर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा

बूढ़ा ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा में 200 लोगों ने शिरकत की. ग्रामसभा में लोगों ने सालभर के दौरान हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद किसानों ने पंचायत के सामने फसलों के वाजिब दाम की मांग को केंद्र सरकार के तक पहुंचाने का अनुरोध किया. सरपंच मानकुवर बाई पाटीदार और सचिव विष्णु पाटीदार ने लोगों से अपनी मांग के बारे में लिखित प्रस्ताव के रूप में रखने की बात कही. इसके बाद सभा मे मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से फसलों के वाजिब दाम तय करने की बात उठाई.

सोयाबीन समेत फसलों के दाम तय करने का प्रस्ताव पास (ETV BHARAT)

ALSO READ:

किसानों की फसलों पर इंद्रदेव का प्रहार, सोयाबीन की MSP छोड़ अब ये मांग कर रहे किसान

धान MSP पर मोहन सरकार देगी सर्प्राइज, किसानों ने बताया कितना रेट, रजिस्ट्रेशन की फुल डिटेल

प्रस्ताव में किसानों ने फसलों की एमएसपी तय की

किसान नेता दिलीप पाटीदार ने सोयाबीन के दाम 7000, मक्का के 3000, धान के 31 00 और मूंगफली के दाम 10000 रुपये तय करने का प्रस्ताव रखा. सभी किसानों ने इस मामले में अपनी सहमति जताते हुए प्रस्ताव बनाया, जिसे कोरम पूर्ति के बाद पंचायत के सामने रख दिया. इसके बाद पंचायत ने उसे शासन तक पहुंचाने की बात कही. ग्राम के सचिव विष्णु पाटीदार ने कहा "वैसे तो ग्रामसभा सालभर के विकास कार्यों और आय व्यय के लेखा-जोखा के मामले को लेकर थी. लेकिन किसानों ने जो प्रस्ताव दिया है उसे जिले के अधिकारियों को सौंपकर अब राज्य और केंद्र सरकारों तक पहुंचाया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.