ETV Bharat / state

CM मोहन यादव का कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज 'जिन्होंने हमेशा अन्याय किया, वे न्याय की क्या बात करेंगे' - taunt on Congress manifesto - TAUNT ON CONGRESS MANIFESTO

मंडला लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि जिन्होंने हमेशा अन्याय किया, वह क्या न्याय की बात करेंगे.

mandla loksabha seat bjp rally CM Mohan Yadav
मंडला लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 12:48 PM IST

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज

मंडला। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. आदिवासी समाज का मान-सम्मान अगर किसी ने बढ़ाया तो मोदी जी हैं. कांग्रेस ने 70 सालों तक सरकार चलाई लेकिन आदिवासी समाज के किसी भाई-बहन को न मान दिया, न सम्मान दिया. मोदी जी के नेतृत्व में आज आदिवासी परिवार से राष्ट्रपति मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक स्कूल में शिक्षिका थीं. वह आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़े पद पर सुशोभित हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व का कमाल है, जो सबका साथ सबका विकास के मंत्र को सार्थक कर रहे हैं."

मंडला वीरांगनाओं की भूमि है, यहां रामराज है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में बीजाडांडी में सभा को संबोधित करते हुए कहा "यह वीरांगनाओं की भूमि है. यह क्षेत्र वीरांगना दुर्गावती और रानी अवंती बाई की वीरता और पराक्रम से जाना जाता है. इस क्षेत्र की मिट्टी में ऐसा कुछ है जो शूरता, वीरता, बहादुरी, पराक्रम और पुरुषार्थ की पराकाष्ठा करके नया इतिहास बनाता है. यहां नर्मदावासी परिक्रमा करने आते हैं तो किसी के भी दरवाजे पहुंच जाए तो कोई भूखा नहीं जाता. इतना अच्छा रामराज कहीं मिलेगा तो अपने मंडला क्षेत्र में मिलेगा."

पीएम मोदी की आंधी में कांग्रेस उड़ गई

मुख्यमंत्री ने कहा "यह चुनाव साधारण नहीं है. यह पूरे देश का मान और सम्मान बढ़ाने वाला चुनाव है. दुनिया में भारतीय संस्कृति अलग प्रकार से जानी जाती है." उन्होंने इकबाल की पक्तिंयों को दोहाराते हुए कहा “कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी“. कई आए और कई गए, हर दौर में कोई हंसता खिलखिलाता है, दुनिया के सभी संकटों से मुकाबला करने वाला समाज अगर कोई है तो वह भारतीय समाज है. पिछली विधानसभा चुनाव के समय भी जब मोदी जी ने कहा, “एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी“. ये नारा ऐसा चला कि कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई. केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी जी ने जहां-जहां प्रचार किया, चाहे वह छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान में एक ही फूल खिला, उसका नाम है कमल का फूल."

ALSO READ:

BJP ने कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए नए सिरे से बनाई रणनीति, इस कद्दावर नेता को सौंपी जिम्मेदारी

इस अंदाज में शिवराज से मिले मोहन यादव, खास कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

मंडला में बीजेपी की सौगातों का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने कहा "मंडला में एक और मेडिकल कॉलेज देंगे. रानी दुर्गावती के नाम पर पहली कैबिनेट की मीटिंग हमने जबलपुर में की. हमारी सरकार ने निर्णय किया है हेलीकॉप्टर उड़ाना बड़ी बात नहीं है, लेकिन हेलीकॉप्टर का उपयोग किसको होना चाहिए, लोकतंत्र में पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों का है. मरीज को भर्ती होने के बाद अगर कहीं दूसरे अस्पताल में ले जाना है या किसी बड़ी जगह ले जाना है अथवा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किसी का भी कोई मरीज भर्ती रहेगा तो हेलीकॉप्टर से बड़े अस्पताल में ले जाने का निर्णय हमारी सरकार ने किया."

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज

मंडला। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. आदिवासी समाज का मान-सम्मान अगर किसी ने बढ़ाया तो मोदी जी हैं. कांग्रेस ने 70 सालों तक सरकार चलाई लेकिन आदिवासी समाज के किसी भाई-बहन को न मान दिया, न सम्मान दिया. मोदी जी के नेतृत्व में आज आदिवासी परिवार से राष्ट्रपति मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक स्कूल में शिक्षिका थीं. वह आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़े पद पर सुशोभित हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व का कमाल है, जो सबका साथ सबका विकास के मंत्र को सार्थक कर रहे हैं."

मंडला वीरांगनाओं की भूमि है, यहां रामराज है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में बीजाडांडी में सभा को संबोधित करते हुए कहा "यह वीरांगनाओं की भूमि है. यह क्षेत्र वीरांगना दुर्गावती और रानी अवंती बाई की वीरता और पराक्रम से जाना जाता है. इस क्षेत्र की मिट्टी में ऐसा कुछ है जो शूरता, वीरता, बहादुरी, पराक्रम और पुरुषार्थ की पराकाष्ठा करके नया इतिहास बनाता है. यहां नर्मदावासी परिक्रमा करने आते हैं तो किसी के भी दरवाजे पहुंच जाए तो कोई भूखा नहीं जाता. इतना अच्छा रामराज कहीं मिलेगा तो अपने मंडला क्षेत्र में मिलेगा."

पीएम मोदी की आंधी में कांग्रेस उड़ गई

मुख्यमंत्री ने कहा "यह चुनाव साधारण नहीं है. यह पूरे देश का मान और सम्मान बढ़ाने वाला चुनाव है. दुनिया में भारतीय संस्कृति अलग प्रकार से जानी जाती है." उन्होंने इकबाल की पक्तिंयों को दोहाराते हुए कहा “कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी“. कई आए और कई गए, हर दौर में कोई हंसता खिलखिलाता है, दुनिया के सभी संकटों से मुकाबला करने वाला समाज अगर कोई है तो वह भारतीय समाज है. पिछली विधानसभा चुनाव के समय भी जब मोदी जी ने कहा, “एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी“. ये नारा ऐसा चला कि कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई. केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी जी ने जहां-जहां प्रचार किया, चाहे वह छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान में एक ही फूल खिला, उसका नाम है कमल का फूल."

ALSO READ:

BJP ने कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए नए सिरे से बनाई रणनीति, इस कद्दावर नेता को सौंपी जिम्मेदारी

इस अंदाज में शिवराज से मिले मोहन यादव, खास कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

मंडला में बीजेपी की सौगातों का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने कहा "मंडला में एक और मेडिकल कॉलेज देंगे. रानी दुर्गावती के नाम पर पहली कैबिनेट की मीटिंग हमने जबलपुर में की. हमारी सरकार ने निर्णय किया है हेलीकॉप्टर उड़ाना बड़ी बात नहीं है, लेकिन हेलीकॉप्टर का उपयोग किसको होना चाहिए, लोकतंत्र में पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों का है. मरीज को भर्ती होने के बाद अगर कहीं दूसरे अस्पताल में ले जाना है या किसी बड़ी जगह ले जाना है अथवा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किसी का भी कोई मरीज भर्ती रहेगा तो हेलीकॉप्टर से बड़े अस्पताल में ले जाने का निर्णय हमारी सरकार ने किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.