मंडला: कान्हा नेशनल पार्क में बाघ ने एक शख्स का शिकार कर लिया. जंगल के कोर एरिया में मृतक के शरीर के अवशेष मिले हैं. कपड़ों से उसकी पहचान हुई है. वह जंगल में बांस काटने गया था. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. घटना के बाद से जंगल के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.
जंगल में काटने गया था बांस
कान्हा नेशनल पार्क से सटे मनोहरपुर गांव निवासी सुखलाल बैगा(60) जंगल के केरा घाट पर बांस काटने गया था. काफी समय बीत जाने पर भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जंगल की तरफ गए. केरा घाट पर उन्हें सुखलाल के कपड़े और बांस का बंडल मिला. थोड़ा ही आगे जाने पर उन्हें हड्डियां और उसका सिर मिला. शरीर का बाकी हिस्सा कोई जानवर पूरी तरह खा गया था. परिजन ने कपड़ों से मृतक की पहचान की. जहां पर हड्डियां मिली हैं, वह जंगल का कोर एरिया है.
शहजादा शिकार के मूड में नहीं है! चीतल शावक को देख बाघ ने की यह हरकत, देखती रह गई दुनिया
कोर जोन से बाहर निकला बाघ! गांव में आया नजर, ग्रामीणों में दहशत
हड्डियों के पास के मिले बाघ के पद चिह्न
परिजन ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को घटना स्थल पर बाघ के पदचिह्न मिले. इससे बाघ द्वारा शिकार किए जाने की आशंका और मजबूत हो गई. बिछिया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र धुर्वे ने बताया "घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम को सिर्फ मृतक का सिर मिला है. कपड़ों से परिजनों ने मृतक की पहचान की है. शव का पोस्टमार्टम कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी."