मंडी: जिला मंडी में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर औट के खोती नाला के पास एक 18 टायर वाला ट्रक बीती रात पलट गया. इस ट्रक पर हेवी मशीनरी लदी हुई थी. ट्रक पलटने के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे खोती नाला से आगे बड़ी गाड़ियों के लिए बंद हो गया है. घटना वीरवार रात करीब 9:00 की है. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की. गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
एनएच बंद होने के बाद वैकल्पिक रूट्स से ट्रैफिक डायवर्ट
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 18 टायर का एक ट्रक हेवी मशीनरी लेकर गुजर रहा था. तभी खोती नाला के पास ये ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट जाता है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये ट्रक मशीनरी लेकर कहां जा रहा था. इस ट्रक के सड़क पर पलटने से नेशनल हाईवे पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. जबकि छोटी गाड़ियों को एक तरफा ट्रैफिक रोक-रोक कर भेजा जा रहा है. मंडी से कुल्लू की ओर आने वाली सभी भारी गाड़ियों को पंडोह के आर्मी ट्रांजिट कैंप व मंडी के बिंद्रवणी में रोका जा रहा है. वहीं, मनाली से मंडी की ओर आने वाले भारी वाहनों को औट से पीछे रोक दिया गया है.
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया, "खोती नाला में अभी भारी बारिश हो रही है. बारिश बंद होने के बाद ही नेशनल हाईवे को भारी वाहनों के लिए खोलने की कोशिश की जाएगी. फिलहाल मौके पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा छोटे वाहनों को एक तरफा भेजा जा रहा है."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, करीब 25 लोग हुए घायल