ETV Bharat / state

पूर्णिया में जमीन विवाद में शख्स की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार - Man Shot Dead In Purnea - MAN SHOT DEAD IN PURNEA

Land Dispute In Purnea: पूर्णिया में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Man Shot Dead In Purnea
पूर्णिया में जमीन विवाद में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 2:32 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में एक शख्स की जमीन विवाद में हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अरुण मुखिया के रूप में हुई है. 9 डिसमिल जमीन को लेकर इस घटना अंजाम दिया गया है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में गांव के ही 7 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद किया है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं मुख्य आरोपी गांव छोड़कर फरार है.

9 डिसमिल जमीन को लेकर था विवाद: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई अजय मुखिया ने बताया कि 9 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही अनिल मंडल के साथ विवाद चल रहा था. आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर तोड़ा आया था. अरुण मुखिया ने जब इसका विरोध किया तो अनिल मंडल पूर्व मुखिया ने अपने सहयोगी के साथ धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.

चार लोग गिरफ्तार: मृतक के परिजन को जब इस बात की जानकारी मिली तो स्थानीय थाने को भी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में शुरू कर दी. वहीं मृतक के परिजन के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में बनाए गए नामजद सात आरोपी में से चार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

"मृतक के परिजन ने गांव के ही अनिल मंडल पुलिस मुखिया के साथ-साथ 7 लोगों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है."-थाना प्रभारी, भवानीपुर

पढ़ें-पूर्णिया में तीन बीघा जमीन के लिए हत्या, धारदार हथियार से किया हमला

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में एक शख्स की जमीन विवाद में हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अरुण मुखिया के रूप में हुई है. 9 डिसमिल जमीन को लेकर इस घटना अंजाम दिया गया है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में गांव के ही 7 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद किया है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं मुख्य आरोपी गांव छोड़कर फरार है.

9 डिसमिल जमीन को लेकर था विवाद: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई अजय मुखिया ने बताया कि 9 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही अनिल मंडल के साथ विवाद चल रहा था. आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर तोड़ा आया था. अरुण मुखिया ने जब इसका विरोध किया तो अनिल मंडल पूर्व मुखिया ने अपने सहयोगी के साथ धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.

चार लोग गिरफ्तार: मृतक के परिजन को जब इस बात की जानकारी मिली तो स्थानीय थाने को भी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में शुरू कर दी. वहीं मृतक के परिजन के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में बनाए गए नामजद सात आरोपी में से चार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

"मृतक के परिजन ने गांव के ही अनिल मंडल पुलिस मुखिया के साथ-साथ 7 लोगों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है."-थाना प्रभारी, भवानीपुर

पढ़ें-पूर्णिया में तीन बीघा जमीन के लिए हत्या, धारदार हथियार से किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.