ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की बोतल लेकर युवक पहुंचा कलेक्ट्रेट, पुलिस ने आत्मदाह करने से रोका, जानिए पूरा मामला... - man reach collectorate with petrol - MAN REACH COLLECTORATE WITH PETROL

Man reached collectorate with bottle of petrol: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर में एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंच गया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उससे पेट्रोल की बोतल छीन ली. बताया जा रहा है कि युवक पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.

ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की बोतल लेकर युवक पहुंचा कलेक्ट्रेट,मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की बोतल लेकर युवक पहुंचा कलेक्ट्रेट,मचा हड़कंप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 25, 2024, 5:35 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली. उसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. युवक नशे का आदी बताया जा रहा है और पारिवारिक विवाद से नाराज होकर उसने कलेक्ट्रेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.

दरअसल, कलेक्ट्रेट में पहुंचा युवक बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर गांव का रहने वाला सचिन है. जो नशा करने का आदि है और अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इससे पहले भी कई बार उसको पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है. गांव में एक अन्य व्यक्ति से सोमवार को झगड़ा होने के बाद मंगलवार को युवक हाथ में बोतल में पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सादोपुर गांव निवासी सचिन हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट पहुंचा. जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया और युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. युवक नशे का आदी है. सोमवार को सचिन गांव के ही शहाबुद्दीन के घर नशे की हालत में पहुंच गया और वहां पर जाकर उसके साथ बदसलूकी की. शहाबुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने 151 सीआरपीसी में उसका चालान किया था. इसके बाद वह सोमवार रात को 8:30 बजे गांव पहुंचा.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: लुहारली टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, टोल से जबरन सैकड़ों गाड़ियों को निकाला

एडीसीपी ने बताया कि गांव में पहुंचने के बाद सचिन नशे की हालत में 13 वर्षीय जितेंद्र के साथ भी बदसलूकी की थी. जितेंद्र ने इसकी शिकायत सचिन के पिता करण सिंह से की. सोमवार रात को सचिन जब घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों सहित अपनी मां वीरवती के साथ मारपीट की और पिता को धक्का मारा. जिस वजह से उसकी मां के सर में चोट लग गई. सचिन के परिजनों ने बादलपुर थाने में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. वहीं, कलेक्ट्रेट से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में डूबने से तीन सफाई कर्मियों की मौत, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली. उसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. युवक नशे का आदी बताया जा रहा है और पारिवारिक विवाद से नाराज होकर उसने कलेक्ट्रेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.

दरअसल, कलेक्ट्रेट में पहुंचा युवक बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर गांव का रहने वाला सचिन है. जो नशा करने का आदि है और अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इससे पहले भी कई बार उसको पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है. गांव में एक अन्य व्यक्ति से सोमवार को झगड़ा होने के बाद मंगलवार को युवक हाथ में बोतल में पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सादोपुर गांव निवासी सचिन हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट पहुंचा. जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया और युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. युवक नशे का आदी है. सोमवार को सचिन गांव के ही शहाबुद्दीन के घर नशे की हालत में पहुंच गया और वहां पर जाकर उसके साथ बदसलूकी की. शहाबुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने 151 सीआरपीसी में उसका चालान किया था. इसके बाद वह सोमवार रात को 8:30 बजे गांव पहुंचा.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: लुहारली टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, टोल से जबरन सैकड़ों गाड़ियों को निकाला

एडीसीपी ने बताया कि गांव में पहुंचने के बाद सचिन नशे की हालत में 13 वर्षीय जितेंद्र के साथ भी बदसलूकी की थी. जितेंद्र ने इसकी शिकायत सचिन के पिता करण सिंह से की. सोमवार रात को सचिन जब घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों सहित अपनी मां वीरवती के साथ मारपीट की और पिता को धक्का मारा. जिस वजह से उसकी मां के सर में चोट लग गई. सचिन के परिजनों ने बादलपुर थाने में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. वहीं, कलेक्ट्रेट से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में डूबने से तीन सफाई कर्मियों की मौत, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.