गयाः बिहार के गया में एक सनकी युवक द्वारा चाकू से अधेड़ का प्राइवेट पार्ट काटे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है. घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंदानी गांव की है.
मॉर्निंग वॉक के दौरान हमलाः जानकारी के अनुसार पीड़ित मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान गांव का रहने वाला कमाल मियां उलझ गया. डंडे से सिर पर मारकर गणेश भगत को घायल कर दिया और चाकू से प्राइवेट पार्ट काट दिया. कई जगह पर दांत भी काट लिए. जान बचाने को लेकर पीड़ित गणेश भगत ने शोर मचाया. इसके बाद गांव के लोग जुटे तो कमाल मियां अपने घर में जाकर छिप गया.
#morningpatrolling अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने के लिए #गया पुलिस 24×7 सक्रिय है।
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) October 15, 2024
मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों, पार्कों, खेल के मैदानों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय #गया पुलिस।@bihar_police
गया में प्राइवेट पार्ट काटाः पीड़ित पक्ष के अनुसार कमाल मियां झगड़ालु किस्म का है. आए दिन वह लोगों से मारपीट की घटना करते रहता है. आरोप लगाया कि वह महिलाओं से भी छेड़खानी करता है. अपनी प्रतिष्ठा को देखते हुए लोग इसकी शिकायत थाने में नहीं करते. किंतु इसके बीच इस तरह की घटना सामने आई है जिससे गांव में तनाव का माहौल है. पीड़ित पक्ष ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
एहतियात बरत रही पुलिसः इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सदानंद कुमार के अनुसार पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है. गांव में तनाव की जानकारी मिल रही है जिसे लेकर एहतियात बरती जा रही है.
"घटना की जानकारी मिली थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सदानंद कुमार, बेलागंज थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः नर्स ने डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काटा, फिजियोथेरेपी क्लीनिक में कर रहा था रेप की कोशिश