मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में टोल टैक्स मांगने पर पिस्टल निकाल लिया गया. एक कार सवार ने टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी के सीने पर पिस्टल भिड़ा दी, यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा का है. घटना को लेकर टोल प्रबंधक उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी ओम प्रताप सिंह ने चार पहिया वाहन का नंबर बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
टोल कर्मी के सीने पर सटाई पिस्टल: एफआईआर में उन्होंने बताया है कि लेन नंबर दो पर शिफ्ट सी चल रही थी. उस वक्त लेन नंबर दो पर टोल कर्मी नीरज गुप्ता तैनात थे. उसी समय एक हुंडई कार आई, जिसके बाद टोल कर्मी द्वारा कार चालक को टोल भुगतान करने के लिए बोला गया. इसपर कार सवार ने कहा की टोल कहीं नहीं देते हैं. इसके बाद शख्स ने गाड़ी को लेन में खड़ी कर दी और कर्मी को अपशब्द कहने लगा. अचानक उसने कमर से पिस्टल निकालकर सीने पर सटा दिया. इसके साथ ही कर्मी को उसने जान से मारने की धमकी दी और फास्टटैग से टोल भुगतान कर निकल गया.
"टोल कर्मी नीरज गुप्ता के साथ बदसलूकी का मामला है. एक हुंडई कार आई, जिसके बाद टोल कर्मी द्वारा कार चालक को टोल भुगतान करने के लिए बोला गया. इसपर कार सवार ने कहा की टोल कहीं नहीं देते हैं. कर्मी को अपशब्द कहने साथ ही उसके सीने पर शख्स पिस्टल तान दी."- ओम प्रताप सिंह, टोल प्रबंधक उत्तर प्रदेश
सीसीटीवी में कैद हुई दबंगई: पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ-साफ देखा जा रहा है की एक कार आती है, टोल कर्मी उसके तरफ देखता है. थोड़ी ही देर में कार सवार बाहर निकलता है. वो कमर से पिस्टल निकालकर कर्मी के सीने पर सटा देता है. वह तुरंत उसे हटा भी लेता है, इसके बाद फास्टटैग से टोल भुगतान कर मौके से निकल जाता है. घटना को लेकर गायघाट थाने की पुलिस ने बताया कि "एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है, इसमें पिस्टल निकाल कर कर्मी को डराया गया है, जिसकी जांच की जा रही है."