ETV Bharat / state

पत्नी के रील बनाने से पति को था अवैध संबंध का शक, मारी गोली - Wife Shot dead in Phalodi

Man Killed Wife, फलोदी में अवैध संबंध होने के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी, जिससे वो चिढ़ने लगा था. इस कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

Man Killed Wife
Man Killed Wife
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:45 PM IST

पत्नी के रील बनाने से पति को था अवैध संबंध का शक.

फलोदी. पुलिस ने सोशल मीडिया ब्लॉगर अनामिका विश्नोई की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या का आरोपी महिला का पति निकला. उससे प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था. पत्नी रील बनाती थी, इससे ये शक और गहराया. इसके चलते आरोपी ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी.

दुकान पर जाकर मारी गोली : एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पति पत्नी पांच साल से अलग रह रहे थे. पत्नी के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से आरोपी महीराम नाराज था. उसके लगातार फॉलोअर बढ़ने से वह चीढ़ने लगा था. उसे शक होने लगा कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. रविवार को करीब 12 बजे वह पत्नी के दुकान पर गया. वहां अनामिका काउंटर पर बैठी थी. दोनों की थोड़ी बहस हुई और महीराम ने पिस्टल निकालकर पत्नी पर फायर कर दिए. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. करीब तीन घंटे तक दुकान में कोई नहीं आया. पड़ोसी दुकानदार ने अनामिका के पिता को सूचित किया. करीब तीन बजे परिजन पहुंचे तो मामले का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

पढ़ें. अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामदगी के लिए प्रयासरत है. हत्या के तुरंत बाद आरोपी वहां से भाग गया था. इसको लेकर सभी थानों को अलर्ट किया गया, टीमें बनाई गई. फलोदी थाने के एएसआई भंवरलाल की सूचना पर बाप थाना क्षेत्र के कानजी की सीड गांव की सरहद से आज आरोपी पकड़ा गया है. उसकी गाड़ी भोजासर थाना क्षेत्र में बरामद की गई है.

पत्नी के रील बनाने से पति को था अवैध संबंध का शक.

फलोदी. पुलिस ने सोशल मीडिया ब्लॉगर अनामिका विश्नोई की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या का आरोपी महिला का पति निकला. उससे प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था. पत्नी रील बनाती थी, इससे ये शक और गहराया. इसके चलते आरोपी ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी.

दुकान पर जाकर मारी गोली : एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पति पत्नी पांच साल से अलग रह रहे थे. पत्नी के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से आरोपी महीराम नाराज था. उसके लगातार फॉलोअर बढ़ने से वह चीढ़ने लगा था. उसे शक होने लगा कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. रविवार को करीब 12 बजे वह पत्नी के दुकान पर गया. वहां अनामिका काउंटर पर बैठी थी. दोनों की थोड़ी बहस हुई और महीराम ने पिस्टल निकालकर पत्नी पर फायर कर दिए. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. करीब तीन घंटे तक दुकान में कोई नहीं आया. पड़ोसी दुकानदार ने अनामिका के पिता को सूचित किया. करीब तीन बजे परिजन पहुंचे तो मामले का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

पढ़ें. अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामदगी के लिए प्रयासरत है. हत्या के तुरंत बाद आरोपी वहां से भाग गया था. इसको लेकर सभी थानों को अलर्ट किया गया, टीमें बनाई गई. फलोदी थाने के एएसआई भंवरलाल की सूचना पर बाप थाना क्षेत्र के कानजी की सीड गांव की सरहद से आज आरोपी पकड़ा गया है. उसकी गाड़ी भोजासर थाना क्षेत्र में बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.