ETV Bharat / state

भिलाई में सड़क हादसा, पिकअप और स्कूटी की टक्कर में मौत - Pickup and scooty collide Bhilai

Bhilai Accident भिलाई में पिकअप ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जिससे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Pickup and scooty collide Bhilai
भिलाई में एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:41 AM IST

भिलाई: सुपेला अवंती बाई चौक में पिकअप और स्कूटी की तेज टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल है. जिसका इलाज स्मृति नगर के निजी अस्पताल में चल रहा है.

घटना मंगलवार रात 9:30 बजे अवंती बाई चौक के पास की है. कैंप निवासी मणिराम साहू अपने भाई रुपराम के साथ स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक कोहका की ओर जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से पिकअप CG-07 CJ- 9359 चालक तेजी से चलाते हुए आया और स्कूटी को चपेट में ले लिया. पिकअप ड्राइवर गाड़ी को घसीटते हुए कुछ दूर लेकर चला गया. इस हादसे में स्कूटी सवार मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई. उसके भाई रूपराम को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

नशे में था आरोपी ड्राइवर: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक नशे में था. स्कूटर की ठोकर लगने के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका. काफी दूर तक घसीटते गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है. मामले में जांच कर रही है.

चंद्रा मौर्या चौक पर हादसा: भिलाई में ही सोमवार को चंद्रा मौर्य चौक हादसा हो गया. चंद्रा मौर्य चौक पर फ्लाई ओवर में लगा सीलिंग उखड़कर गिर गया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. चौक को नए तरीके से सजाने के लिए एल्युमिनियम की शीटें फ्लाई ओवर में लगाई जा रही है. अचानक तेज आंधी तूफान के बाद सीलिंग उखड़कर गिरने लगे.

कोरबा में भीषण सड़क हादसा, ससुर-दामाद की मौत
भिलाई में टला बड़ा हादसा, चंद्रा मौर्य चौक के पास फ्लाई ओवर में लगा एल्युमिनियम शीट गिरा
रायपुर के मॉल में एस्केलेटर चढ़ते समय हाथ से छूटा बच्चा, थर्ड फ्लोर से गिरकर मासूम की मौत

भिलाई: सुपेला अवंती बाई चौक में पिकअप और स्कूटी की तेज टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल है. जिसका इलाज स्मृति नगर के निजी अस्पताल में चल रहा है.

घटना मंगलवार रात 9:30 बजे अवंती बाई चौक के पास की है. कैंप निवासी मणिराम साहू अपने भाई रुपराम के साथ स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक कोहका की ओर जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से पिकअप CG-07 CJ- 9359 चालक तेजी से चलाते हुए आया और स्कूटी को चपेट में ले लिया. पिकअप ड्राइवर गाड़ी को घसीटते हुए कुछ दूर लेकर चला गया. इस हादसे में स्कूटी सवार मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई. उसके भाई रूपराम को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

नशे में था आरोपी ड्राइवर: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक नशे में था. स्कूटर की ठोकर लगने के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका. काफी दूर तक घसीटते गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है. मामले में जांच कर रही है.

चंद्रा मौर्या चौक पर हादसा: भिलाई में ही सोमवार को चंद्रा मौर्य चौक हादसा हो गया. चंद्रा मौर्य चौक पर फ्लाई ओवर में लगा सीलिंग उखड़कर गिर गया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. चौक को नए तरीके से सजाने के लिए एल्युमिनियम की शीटें फ्लाई ओवर में लगाई जा रही है. अचानक तेज आंधी तूफान के बाद सीलिंग उखड़कर गिरने लगे.

कोरबा में भीषण सड़क हादसा, ससुर-दामाद की मौत
भिलाई में टला बड़ा हादसा, चंद्रा मौर्य चौक के पास फ्लाई ओवर में लगा एल्युमिनियम शीट गिरा
रायपुर के मॉल में एस्केलेटर चढ़ते समय हाथ से छूटा बच्चा, थर्ड फ्लोर से गिरकर मासूम की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.