ETV Bharat / state

पहले शराब पिलाई, फिर रेता गला...प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - गला रेतकर हत्या

जयपुर में प्रेमिका के पति की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले युवक को शराब पिलाई थी, जिसके बाद उसे सुनसान जगह लेकर गया और हत्या कर दी.

jaipur Crime News
jaipur Crime News
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 6:48 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की थी. आरोपी ने पहले उसे अपने साथ बैठाकर शराब पिलाई और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में बिहार निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरारी काटने के लिए बिहार जाने की योजना बना रहा था.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 28 जनवरी को आरोपी चंदन कुमार ने रात के समय एक खाली प्लॉट में ले जाकर एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चंदन कुमार और मृतक की पत्नी के बीच काफी समय से अवैध संबंध चल रहे थे, जिसके बारे में उसे पता था और वो विरोध करता था.

पढ़ें. युवक ने युवती की हत्या कर पुलिस को दी सूचना, फिर किया आत्महत्या करने का प्रयास, ये है पूरा मामला

शराब पिलाई, फिर रेता गला : युवक ने चार महीने पहले अपनी पत्नी को उसके पीहर बिहार में भिजवा दिया था, जिसके कारण आरोपी चंदन कुमार उसे रास्ते से हटाने की फिराक में था. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी चंदन कुमार ने युवक से संपर्क बनाकर नजदीकिया बढ़ा ली थी. 28 जनवरी को आरोपी ने उसे अपने साथ बैठाकर शराब पिलाई और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया. यहां उसने धारदार चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के भाई ने मुहाना थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाओं एकत्रित करते हुए आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की थी. आरोपी ने पहले उसे अपने साथ बैठाकर शराब पिलाई और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में बिहार निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरारी काटने के लिए बिहार जाने की योजना बना रहा था.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 28 जनवरी को आरोपी चंदन कुमार ने रात के समय एक खाली प्लॉट में ले जाकर एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चंदन कुमार और मृतक की पत्नी के बीच काफी समय से अवैध संबंध चल रहे थे, जिसके बारे में उसे पता था और वो विरोध करता था.

पढ़ें. युवक ने युवती की हत्या कर पुलिस को दी सूचना, फिर किया आत्महत्या करने का प्रयास, ये है पूरा मामला

शराब पिलाई, फिर रेता गला : युवक ने चार महीने पहले अपनी पत्नी को उसके पीहर बिहार में भिजवा दिया था, जिसके कारण आरोपी चंदन कुमार उसे रास्ते से हटाने की फिराक में था. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी चंदन कुमार ने युवक से संपर्क बनाकर नजदीकिया बढ़ा ली थी. 28 जनवरी को आरोपी ने उसे अपने साथ बैठाकर शराब पिलाई और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया. यहां उसने धारदार चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के भाई ने मुहाना थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाओं एकत्रित करते हुए आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.