दौसा: जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति खुले बोरवेल में गिर गया. बोरवेल में गिरे व्यक्ति की दम घुटने के कारण मौत हो गई. गांव में अचानक हुए हादसे के बाद गांव का माहौल गमगीन है. रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी रामकरण गुर्जर ने बताया कि बोरवेल में फंसने से व्यक्ति के मुंह और नाक में मिट्टी भर गई थी. ऐसे में दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
बता दें कि, जिले के रामगढ़ पचवारा में स्थित रानौली गांव निवासी रामनिवास मीना (50) अपने खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान रामनिवास खेत में बने करीब 150 फिट गहरे बोरवेल में अचानक गिर गया. वह बोरवेल में 20 फिट नीचे जाकर अटक गया. इस दौरान रामनिवास के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही गांव के अन्य ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी रामकरण गुर्जर जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
मिट्टी धंसने से बोरवेल में गिरा: रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी रामकरण गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे. जहां पहले से ही बोरवेल में गिरे व्यक्ति के परिजन और अन्य ग्रामीण मौजूद थे. वहीं बोरवेल में व्यक्ति के फंसे होने के कारण मौके पर ही जेसीबी मशीन और बचाव में अन्य संसाधन मंगवाए गए. इस दौरान बोरवेल के पास ही जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर बोरवेल में 20 फिट नीचे रामनिवास को बाहर निकाला. इसके बाद रामनिवास को अचेत हालत में नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.